रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बास्को बेसरा के बड़े पुत्र अग्नि बेसरा (25) की रांची के कोकर क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार उनके दो अन्य दोस्तों की भी जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही श्री बेसरा रांची के लिए रवाना हो गए हैं।
शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, अग्नि बेसरा रांची स्थित एक्सआईएसएस जेवियर कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। सोमवार देर रात वे अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपनी स्कॉर्पियो (संख्या JH 05 DM – 1737) से गम्हरिया लौट रहे थे। इसी दौरान कोकर में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे अग्नि समेत तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
एक साल में दूसरा बड़ा हादसा, छोटे भाई की पहले हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि पिछले साल 4 अगस्त 2023 को चांडिल के कांदरबेड़ा के पास एक सड़क हादसे में बास्को बेसरा के छोटे पुत्र अनमोल बेसरा और उसकी मित्र अनन्या वर्मा की भी मौत हो गई थी। एक साल के भीतर परिवार में यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
घटना की विस्तृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार और क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है।
