बीजेपी की दूसरी सूची जारी: मैथिली ठाकुर और आईपीएस आनंद मिश्रा को मिला टिकट, युवा चेहरों पर पार्टी का भरोसा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में बीजेपी ने एक और बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए 12 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इस सूची में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर और तेज-तर्रार पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा।
बीजेपी ने युवा और लोकप्रिय चेहरों पर भरोसा जताते हुए मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से और आनंद मिश्रा को बक्सर सीट से टिकट दिया है। दोनों नाम पार्टी के युवाओं और सांस्कृतिक आधार को मजबूत करने की दिशा में बड़ा संकेत माने जा रहे हैं।
पार्टी ने इस सूची में अनुभव और नई ऊर्जा का संतुलन साधा है। छपरा सीट से छोटी कुमारी, रोसड़ा (SC) से बीरेंद्र कुमार, और अगिआंव (SC) से श्री महेश पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे साफ है कि बीजेपी ने सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है।
वहीं, कुछ नेताओं का टिकट काटा गया है। गोपालगंज से कुसुम देवी की जगह सुभाष सिंह को टिकट दिया गया है। बाढ़ सीट से ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की जगह सियाराम सिंह, और मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा की जगह रंजन कुमार को मैदान में उतारा गया है। यह बदलाव पार्टी में नई ऊर्जा लाने की रणनीति का हिस्सा माने जा रहे हैं।
इससे पहले बीजेपी की पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम सामने आए थे। एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी 29 सीटों, और उपेंद्र कुशवाहा व जीतनराम मांझी की पार्टियों को 6-6 सीटें मिली हैं।



