Search
Close this search box.

Body of missing youth recovered from Dimna Lake:डिमना झील से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ताज नगर निवासी शेख अफरोज (22 वर्ष) का शव बोड़ाम थाना क्षेत्र स्थित डिमना झील से बरामद किया गया है। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक शेख अफरोज 22 मार्च से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच 23 मार्च को उसकी काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (JH05DC-8485), मोबाइल फोन और टी-शर्ट डिमना झील के पास मिली थी। इसके बाद से ही परिवारवालों को अनहोनी की आशंका थी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना, आत्महत्या या किसी साजिश का नतीजा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool