Search
Close this search box.

कुडू में निकली क्रिसमस गैदरिंग शोभायात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रभु ईशु आने वाले है खुशियाँ

लोहरदगा: कुडू में मसीही समुदाय द्वारा भव्य रूप से क्रिसमस गैदरिंग शोभायात्रा निकाली। सेंट विंसेंट प्लाटि सदन टाटी चर्च में मिस्सा पूजा के बाद आर सी मिशन कैथोलिक चर्च टाटी के अगुवाई में चरनी एवं गाजे बाजे के साथ शुरू हुई शोभा यात्रा ब्लॉक मोड, मस्जिद मोड, इंदिरा गांधी चौक, बस स्टैंड, बायपास रोड होते हुए चर्च पहुंचकर छोटा गैदरिंग प्रोग्राम के बाद संपन्न हो गयी। इस दौरान शांताक्लोज के भेषभूषा में व शांता टोपी पहने सैकड़ो मसीही समुदाय के लोगों नाचते झूमते नारे लगाते हुए चल रहे थे।

शोभा यात्रा में चर्च के पल्ली पुरोहित फादर जॉन टोप्पो, सहायक पल्ली पुरोहित अनिल बहला, साइमन नाजरे , प्रचारक पौलूस मिंज, युवा संघ के रूपेश रुनडा, महिला संघ के हेलेन मिंज, कैथोलिक सभा के जॉर्ज मिंज सहित भारी संख्या में मसिही समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool