Search
Close this search box.

Controversy over C.P. Singh’s ‘Jihadi’ statement:जावेद अख्तर ने बरियारांची थाना में की FIR की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची।लोकतंत्र 19 न्यूज़ चैनल पर दिए गए एक बयान को लेकर पूर्व मंत्री सी० पी० सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। रांची के बरियातू बस्ती निवासी जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ बरियारांची थाना में लिखित शिकायत देकर FIR दर्ज कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि सी० पी० सिंह ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ “जिहादी” जैसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और समाज में घृणा व सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की है।
जावेद अख्तर के अनुसार, 17 अप्रैल 2025 को दिए गए इस इंटरव्यू की वीडियो क्लिप https://youtu.be/atm50v5vggesi=J6-Ghnak537G9Dfu में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि सी० पी० सिंह 1:45 मिनट से आगे मुस्लिमों को “जिहादी” कहकर पूरे समुदाय को बदनाम कर रहे हैं। वहीं, 2:00 मिनट के समय चैनल के सवाल के जवाब में उन्होंने पूरे समुदाय को “सर्व जिहादी” कहकर संबोधित किया, जो कि अत्यंत आपत्तिजनक और समाज के लिए खतरनाक है।
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि सी० पी० सिंह पूर्व में भी इस तरह के कई बयान दे चुके हैं, जो विशेष समुदाय के धर्म का अपमान करते हैं और समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे बयान न सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा हैं, इसलिए सी० पी० सिंह के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]
error: Content is protected !!