कर्नाटक में सियासी भूचाल: आरएसएस गीत गाकर घिरे डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, माफी मांगने पर जेडीएस का बड़ा हमला

कर्नाटक की राजनीति इस वक्त डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को लेकर गरमा गई है। विधानसभा में आरएसएस का गीत गाने के बाद से ही वे अपनी ही पार्टी कांग्रेस के निशाने पर हैं। मामला इतना बढ़ा कि शिवकुमार को माफी मांगनी पड़ी। इस कदम के बाद जेडीएस ने उन पर तीखा तंज कसते हुए उन्हें ‘चूहा’ तक कह दिया।
जेडीएस का हमला: “विधानसभा में शेर, आलाकमान के सामने चूहा”
जेडीएस ने कन्नड़ में किए ट्वीट में शिवकुमार को ‘डरपोक’ बताते हुए लिखा “बर्खास्तगी के डर से उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने माफी मांगी। विधानसभा में शेर, लेकिन आलाकमान के सामने चूहा। आरएसएस का गीत गाने और इटली कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आने के बाद डीके ने झुककर माफी मांगी, ताकि पद ना जाए।”
जेडीएस ने कांग्रेस पर जातिगत राजनीति का आरोप भी लगाया। बयान में कहा गया कि कांग्रेस दलित समुदाय के नेताओं को पद से हटा रही है, जबकि ताकतवर नेताओं को सिर्फ माफी मांगकर बच निकलने का मौका मिल रहा है।
डीके शिवकुमार का सफाईनामा
बढ़ते विवाद के बीच शिवकुमार ने सफाई दी “अगर मेरे गीत गाने से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं माफी मांगता हूं। मैं जन्म से कांग्रेसी हूं और मरते दम तक कांग्रेसी ही रहूंगा।”
उन्होंने कहा कि यह गीत उन्होंने ‘सिर्फ संदर्भवश’ गाया था और उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। शिवकुमार का यह बयान साफ दिखाता है कि वे पार्टी आलाकमान, खासकर गांधी परिवार को नाराज़ नहीं करना चाहते।
कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ीं
यह विवाद कांग्रेस के लिए अंदरूनी सत्ता संघर्ष को और हवा दे रहा है। सूत्रों का कहना है कि शिवकुमार इस पूरे घटनाक्रम के जरिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं विपक्षी जेडीएस और भाजपा इस मुद्दे को कांग्रेस की कमजोरी दिखाने के लिए भुना रहे हैं।
फिलहाल, जेडीएस का ‘चूहा’ वाला बयान शिवकुमार की सियासी छवि पर बड़ा झटका माना जा रहा है। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि वे इस विवाद से कैसे निकलते हैं और क्या यह उनके लिए कांग्रेस के भीतर चुनौतियां बढ़ाता है।
ये भी पढ़ें: Jharkhand Train News: बोकारो स्टील सिटी से सितंबर में शुरू होंगी तीन पूजा स्पेशल ट्रेनें