Search
Close this search box.

हाड़ कंपा देने वाली ठंड में गुरु नानक सेवक जत्था ने किया कंबल वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : गुरु नानक सेवक जत्था के सदस्यों ने देर रात कंबल वितरण कर जरूरतमंदों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच कंबल उपलब्ध कराया. जत्था के सदस्यों ने देर रात शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.
गुरु नानक सेवक जत्था के सदस्यों ने कल रात बारह बजे से मध्य रात्रि ढाई बजे तक शहर के बरियातू स्थित रिम्स, मेन रोड स्थित सदर अस्पताल एवं रांची रेलवे स्टेशन पहुंच कर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. जत्था के सदस्य कल रात बारह बजे कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब से कंबल लेकर रांची के विभिन्न इलाकों में पहुंचे एवं फर्श पर ठंड से ठिठुर रहे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को स्वयं अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया.जत्था के सूरज झंडई एवं पीयूष मिढ़ा ने बताया कि इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंदों ने राहत महसूस की.


जत्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि जत्था द्वारा अत्यधिक ठंड होने पर यह सेवा विगत कई वर्षों से अनवरत की जाती रही है और यह कंबल वितरण का कार्यक्रम पूरे ठंड के मौसम में जारी रहेगा.
जत्था के इस सेवा कार्यक्रम में सूरज झंडई,पीयूष मिढ़ा,वंश डावरा,जयंत मुंजाल,विनय खत्री,जतिन मिढ़ा, इनिश काठपाल, रॉनित मुंजाल, कशिश नागपाल,मनन कोहली,ऋषभ शर्मा,पीयूष तलेजा,प्रीत मिढ़ा,अमन चावला,हर्ष अरोड़ा,तनय काठपाल एवं वरुण गेरा शामिल थे.

Leave a Comment

और पढ़ें