https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Jharkhand news
Trending

झारखंड पुलिस का बढ़ा मान, 3 IPS समेत 14 अधिकारियों को मिलेगा 'केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक', देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Police: 3 IPS और 1 DSP सहित 14पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला गृहमंत्री पदक।

Jharkhand News: झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है। राज्य के 14 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को वर्ष 2025 के लिए प्रतिष्ठित ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ (Union Home Minister’s Medal for Excellence in Investigation) के लिए चुना गया है। यह सम्मान उन्हें अपराध की जांच (investigation) में दिखाए गए असाधारण समर्पण और उच्च पेशेवर मानकों के लिए प्रदान किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हर साल यह पदक देश भर के सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारियों को दिया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य अपराध की जांच के उच्च मानकों को बढ़ावा देना और जांच अधिकारियों की उत्कृष्टता को पहचान दिलाना है। इस साल की सूची में झारखंड के इन 14 जांबाजों का शामिल होना यह दर्शाता है कि राज्य पुलिस बल जटिल मामलों को सुलझाने में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।

झारखंड पुलिस के लिए बड़ा सम्मान

इस प्रतिष्ठित सम्मान की घोषणा के बाद झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अजय कुमार सिंह ने सभी 14 पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल इन अधिकारियों की व्यक्तिगत मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि यह पूरे झारखंड पुलिस बल के लिए भी गर्व का विषय है। डीजीपी ने विश्वास जताया कि यह सम्मान राज्य के अन्य पुलिसकर्मियों को भी अपराध की जांच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। यह पदक राज्य पुलिस के मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा।

क्यों मिला यह ‘दक्षता पदक’?

‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ उन जांच अधिकारियों को दिया जाता है, जिन्होंने बेहद जटिल और सनसनीखेज मामलों को वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से सुलझाया हो। सूत्रों के अनुसार, झारखंड के इन 14 अधिकारियों को भी विभिन्न गंभीर आपराधिक मामलों में उनकी उत्कृष्ट जांच के लिए चुना गया है।

इन मामलों में संगठित अपराध गिरोहों पर नकेल कसना, जटिल साइबर फ्रॉड (जैसे देवघर और जामताड़ा में हुए केस), नक्सली घटनाओं से जुड़े मामलों की तह तक जाना और महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराधों में तेजी से जांच पूरी कर अपराधियों को सजा दिलाना शामिल है। इन अधिकारियों ने फोरेंसिक सबूत जुटाने, तकनीकी विश्लेषण और मजबूत चार्जशीट तैयार करने में असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे अदालतों में दोषियों को सजा सुनिश्चित की जा सकी।

केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ 2025: झारखंड के 14 विजेता

पद (Rank) नाम (Name)
IPS अखिलेश बी वारियर
IPS अनीश गुप्ता
IPS अमन कुमार
DSP दीपक कुमार शर्मा
इंस्पेक्टर राजीव रंजन
इंस्पेक्टर संजय कुमार
सब-इंस्पेक्टर अविनाश कुमार
सब-इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह
सब-इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी
सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार
सब-इंस्पेक्टर सूरज थापा
ASI राम उरांव
हवलदार दिनेश महतो
सिपाही सुशांत कुमार
Sanjna Gupta
Author: Sanjna Gupta

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!