भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर सकारात्मक संकेत, जल्द हट सकता है 25% अतिरिक्त टैरिफ

डेस्क: भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डील वार्ता से सकारात्मक संकेत सामने आए हैं। मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका भारतीय सामानों पर लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ को जल्द हटा सकता है। उन्होंने कहा कि अगले 8 से 10 हफ्तों में इस विवाद का समाधान निकल सकता है।
नागेश्वरन ने कहा—“मुझे भरोसा है कि आने वाले महीनों में कम से कम 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ से जुड़ा मसला जरूर सुलझ जाएगा।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देशों के बीच रैसिप्रोकल टैरिफ यानी पारस्परिक शुल्कों को भी घटाने पर विचार किया जा रहा है।
7 घंटे चली अहम बैठक
भारत और अमेरिका के बीच 16 सितंबर को इस मुद्दे पर करीब 7 घंटे लंबी बैठक हुई। इसमें अमेरिकी पक्ष से चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच शामिल हुए, जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने किया।
हालांकि यह बैठक आधिकारिक दौर का हिस्सा नहीं थी, लेकिन इसे बेहद सकारात्मक माना जा रहा है। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि दिल्ली में हुई बैठक “सकारात्मक और रचनात्मक” रही और दोनों पक्षों ने ट्रेड डील वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए अगले कदमों पर चर्चा की।
भारत सरकार की ओर से भी कहा गया कि चर्चाएं भविष्य उन्मुख और सार्थक रही हैं। दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई है कि परस्पर लाभकारी समझौते तक जल्द पहुँचना ज़रूरी है। बीते कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंधों में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। अब इस बैठक और मुख्य आर्थिक सलाहकार के बयान से संकेत मिल रहे हैं कि दोनों देश टकराव को पीछे छोड़कर समाधान की ओर बढ़ रहे हैं।
अगर अमेरिका 25% टैरिफ हटाता है, तो इसका सीधा फायदा भारतीय निर्यातकों और अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धा क्षमता को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: झारखंड दौरे पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान, ऑपरेशन सिंदूर पर किया बड़ा खुलासा