Search
Close this search box.

टुसू एवं मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर खाद्य प्रतिष्ठानों में चलाया गया जांच अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र अंतर्गत खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूना संग्रह किया गया।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन द्वारा सुधा दुध, मेधा दूध, अमूल दूध के अलावा शाही तिलकुट, खस्ता गजक, प्लेन सोहेली और शकरपाला का नमूना रिलायंस फ्रेश बिस्टुपुर, न्यू गणगौर स्वीट एवं न्यू छप्पन भोग, स्टेशन रोड जुगसलाई से संग्रह किया गया। उन्होने बताया कि संग्रहित नमूनों के रासायनिक जांच हेतु राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम, रांची भेजा जाएगा। यदि जांच में मिलावट की पुष्टि होती है तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें