Search
Close this search box.

पलामू में शराब दुकान में 45 लाख रुपये के गबन का खुलासा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बुधुआ स्थित विदेशी शराब दुकान (032 FLX, बुधुआ केशवाही) से कथित चोरी की घटना की जांच में पलामू पुलिस ने 45 लाख रुपये के गबन का खुलासा किया है। घटना के संबंध में 11 जनवरी 2025 को आवेदक मोहन यादव की शिकायत पर अज्ञात 5 अपराधियों के खिलाफ हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 12/25, धारा 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जांच के दौरान दुकान में कार्यरत सेल्समैन रणधीर कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह और अभय कुमार सिंह से गहन पूछताछ की गई।

झूठी चोरी की साजिश का पर्दाफाश

पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये कर्मचारी शराब बिक्री की रकम से कुछ पैसे निकालकर आपस में बांट लेते थे। एक्साइज विभाग द्वारा ऑडिट की जानकारी मिलने के बाद अपने गबन को छिपाने के लिए इन कर्मचारियों ने पंकज सिंह और विपिन कुमार सिंह के साथ मिलकर चोरी की झूठी साजिश रची।

अभियुक्तों ने शराब दुकान का लॉकर तोड़कर चोरी का नाटक रचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। छापेमारी के दौरान घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, ग्राइंडर, प्लायर, तीन मोटरसाइकिल और ₹62,600 नकद बरामद किए गए।

छापेमारी दल की सफलता

छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस. मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, देवरी ओपी प्रभारी बबलु कुमार, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी सहित अन्य पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल शामिल थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची

1. रणधीर कुमार सिंह (39 वर्ष), निवासी- सबानो, हुसैनाबाद।

2. विकास कुमार सिंह (27 वर्ष), निवासी- महुअरी, हुसैनाबाद।

3. अभय कुमार सिंह (30 वर्ष), निवासी- गम्हरिया, औरंगाबाद।

4. विपिन कुमार सिंह (34 वर्ष), निवासी- नदियाईन, हुसैनाबाद।

5. पंकज कुमार सिंह (31 वर्ष), निवासी- शिवपुर, हुसैनाबाद।

 

बरामद सामग्री

लॉकर

वोल्टास कंपनी के तीन टूटे ताले

देशी कट्टा

ग्राइंडर और प्लायर

नकद ₹62,600

तीन मोटरसाइकिल

पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai