छत्तीसगढ़। नारायणपुर जिले के दंतेवाड़ा की सीमा से सटे अबूझमाड़ के घने जंगलों में आज 12 दिसंबर तड़के करीब 3 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। सुरक्षा एजेंसियों को क्षेत्र में 40-50 बड़े कैडर के नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया। इस कार्रवाई में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की पुलिस के साथ DRG, STF और CRPF की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया।
सात नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
सुरक्षा बलों ने अब तक मुठभेड़ में सात वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। उनके पास से स्वचालित हथियार और नक्सली सामान बरामद किया गया है। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है। सुरक्षा बल जंगल में अन्य नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है और इसे बड़ी सफलता बताया है।
इंद्रावती एरिया कमेटी के 60 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना
दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया कि अबूझमाड़ के दक्षिणी क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिलों की DRG, STF और CRPF की संयुक्त टीम को इस अभियान के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान लगभग 50 से 60 नक्सलियों के क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। सुरक्षा बल इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।