https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Sports

एशिया कप सुपर-4 : टॉस पर फिर हुआ ‘नो-हैंडशेक पार्ट-2’ ड्रामा, सूर्या ने पाक कप्तान सलमान आगा को किया इग्नोर

डेस्क: एशिया कप सुपर-4 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 21 सितंबर (रविवार) को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। मैच शुरू होने से पहले टॉस के समय एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से परहेज किया और सीधे मुड़ गए। यह नजारा कैमरे में कैद होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और फैन्स ने इसे ‘नो-हैंडशेक पार्ट-2’ नाम दिया।

सूर्या ने टॉस के दौरान कहा कि उनकी टीम पहले गेंदबाजी करेगी। उन्होंने साफ किया कि भारतीय टीम इस मैच को भी एक सामान्य मुकाबले की तरह ले रही है। टीम संयोजन में बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है, जबकि अर्शदीप और हर्षित बाहर हैं। दूसरी ओर, सलमान आगा ने कहा कि अगर उन्हें टॉस जीतने का मौका मिलता तो वह भी गेंदबाजी करना पसंद करते। पाकिस्तानी टीम में दो बदलाव किए गए हैं—हसन नवाज और खुशदिल शाह को बाहर रखा गया है।

गौरतलब है कि 14 सितंबर को ग्रुप-ए मुकाबले में भी सूर्या ने पाक कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। बाद में उन्होंने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि कुछ बातें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि इस मुद्दे पर भारतीय टीम, बीसीसीआई और सरकार सभी एकमत हैं। सूर्या ने तब अपनी जीत शहीदों और सशस्त्र बलों को समर्पित की थी।

इस पूरे विवाद ने एक बार फिर इंडिया-पाक मैच को क्रिकेट से इतर भावनाओं और राजनीति से जोड़ दिया है। हालांकि दोनों टीमें सुपर-4 के इस मुकाबले को जीतकर फाइनल की ओर कदम बढ़ाने के इरादे से उतरी हैं।

प्लेइंग XI

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड में कुर्मी आंदोलन से ‘रेल चक्का जाम’, 83 ट्रेनें रद्द, 2 लाख से अधिक यात्री परेशान, बच्चे-बुजुर्ग भूखे-प्यासे रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!