
झारखंड के देवघर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कांवड़ यात्रा कर रहे कई श्रद्धालुओं की जान चली गई। यह हादसा देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया जंगल के पास हुआ, जहां गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक और कांवड़ियों से भरी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कम से कम 18 कांवड़ियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रशासन के अनुसार यह दुर्घटना सुबह लगभग साढ़े चार बजे घटी, जब 32 सीटर बस सवार श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर कांवड़ यात्रा के लिए जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। घायलों की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
अधिकारियों और नेताओं ने जताया शोक
दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौके पर मौत हुई है, और घायलों का इलाज जारी है।
देवघर से सांसद और भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने भी इस घटना पर गहरा शोक जताया। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में कांवड़ यात्रा के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। यह अत्यंत दुखद है।”
प्रशासन ने जारी किए राहत-बचाव आदेश
जिला प्रशासन को पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को शीघ्र सहायता देने का भरोसा दिलाया है।
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, 14 अगस्त तक JSSC रिजल्ट जारी करने का आदेश