Search
Close this search box.

PM Modi Road Show in Patna: पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, मोदी ने किया एयरपोर्ट उद्घाटन और बिहार को दी 50 हजार करोड़ की सौगात

PM Modi Road Show in Patna

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

PM Modi Road Show in Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने भव्य रोड शो किया और 50 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की। PM ने जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और बिहटा हवाई अड्डे की आधारशिला रखी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद उनका यह पहला बिहार दौरा है, जो विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल बढ़ा रहा है। आइए, इस दौरे की खास बातें जानें।
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
PM मोदी का रोड शो अरण्य भवन से शुरू होकर बीरचंद पटेल मार्ग पर BJP कार्यालय तक पहुंचा। हजारों लोग तिरंगा लहराते और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते दिखे। ऑपरेशन सिंदूर और ब्रह्मोस मिसाइल थीम पर सजा स्टेज लोगों का ध्यान खींच रहा था। शाम 4 से 8 बजे तक ट्रैफिक पाबंदी रही, और 23 DSP के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था थी।
पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल
PM मोदी ने 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया। यह टर्मिनल हर साल 1 करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है। इसमें मिथिला पेंटिंग, हाई-स्पीड वाई-फाई और VIP लाउंज जैसी सुविधाएं हैं। यह बिहार को पूर्वी भारत का बड़ा हवाई केंद्र बनाएगा।
बिहटा हवाई अड्डे की नींव
PM मोदी ने 1410 करोड़ रुपये की लागत से बिहटा में नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला रखी। बिहटा, IIT पटना और NIT कैंपस के नजदीक है, जो शिक्षा और विकास का केंद्र बन रहा है। यह हवाई अड्डा 30 किमी दूर पटना से 25 किमी के ओवरब्रिज से जुड़ेगा, जिससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
PM Modi Road Show in Patna: बिहार को बड़ी परियोजनाएं
30 मई को PM मोदी रोहतास में 50,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें 29,947 करोड़ का नवीनगर थर्मल पावर प्लांट, पटना-गया-डोभी हाईवे और रेल परियोजनाएं शामिल हैं। ये योजनाएं बिहार में बिजली, रोजगार और सड़क सुविधाओं को बढ़ावा देंगी। BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में मोदी ने चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की।
PM Modi Road Show in Patna: सियासी और सामरिक संदेश
ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM का यह दौरा बिहार में BJP की स्थिति मजबूत करने का संदेश देता है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह दौरा कार्यकर्ताओं में जोश भर रहा है। 20 जून को PM फिर बिहार आएंगे। क्या यह दौरा बिहार की सियासत को नई दिशा देगा? पटना की सड़कों पर जवाब गूंज रहा है।
Sudhanshu Tiwari
Author: Sudhanshu Tiwari

Writer

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]
error: Content is protected !!