रांची: विश्व हिंदू परिषद रांची महानगर की धर्म रक्षा निधि समर्पण का समापन कार्यक्रम श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मशाला ,रांची में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री सह केंद्रीय सेवा प्रमुख श्री अजय पारीक ने कहा प्रभु श्रीराम संपूर्ण सनातन समाज के आदर्श है जिनका चरित्र समाज में समरसता का भाव भरता है। अयोध्या में पिछले वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपूर्ण हिंदू समाज के स्वाभिमान के पुनर्जागरण का क्षण था। उन्होंने समस्त हिंदू समाज से आह्वान किया हिंदू हिंदू बनकर रहे अपने धर्म ,संस्कृति का विस्मरण ना हो इसका प्रयास स्वयं एवं समाज के बीच करें। पौष शुक्ल द्वादशी (11 जनवरी 2025) को सभी मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन, समरसता संगोष्ठी हो।
इस अवसर पर क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र केंद्रीय टोली के श्री ओ पी लाल, प्रांत सह कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर साबू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री विजय कुमार, प्रांत प्रचार प्रसार सहप्रमुख प्रकाश रंजन, श्रीमती रेणु अग्रवाल, अमरनाथ ठाकुर, महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, मंत्री विश्वरंजन सहमंत्री राजेश अग्रवाल, सुमन कुमार, योगेश खैड़वाल , अनिल जलान, अजय राजगढ़िया, अनिल तिवारी, संजय ठाकुर, किशुन जी, रवि शंकर राय , अमर प्रसाद,सहित कई लोग उपस्थित थे