Search
Close this search box.

रांची विश्‍वविद्यालय के इंटर कॉलेज युवा महोत्‍सव रीझ-रंग में छात्रों ने पेश किए शानदार गीत-नृत्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: रांची विश्‍वविद्यालय में शुक्रवार को इंटर कॉलेज युवा महोत्‍सव रीझ-रंग का शुभारंभ किया गया. इसका आयोजन 22 दिसंबर तक किया गया है. इसमें छात्र एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे रहे हैं. इस महोत्‍सव में डांस, म्‍यूजिक, पोस्‍टर मेकिंग, क्विज, काव्‍य पाठ और स्‍पॉट फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने युवा महोत्‍सव के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि रांची यूनिवर्सिटी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां अपार क्षमता है. उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार पश्चिम बंगाल के निवेदिता विश्‍वविद्यालय में होने वाले युवा महोत्‍सव में रांची विश्‍वविद्यालय के छात्र परचम लहराएंगे. रीझ-रंग महोत्‍सव की विजयी प्रतिभागियों की टीम 8 से 12 जनवरी 2025 तक पश्चिम बंगाल के निवेदिता विश्‍वविद्यालय में होने वाले युवा महोत्‍सव में भाग लेगी.

पीएफए विभाग के छात्रों ने बिहू गीत-नृत्‍य माघे बिहू आरिल और नागपुरी लोकगीत अंबा मंजरे मधुमास प्रस्‍तुत किया. कुडूख विभाग के छात्र-छात्राओं ने डोमकच की शानदार प्रस्‍तुति से लोगों का मन मोह लिया. उद्घाटन सत्र में सेवानिवृत प्राध्‍यापक डॉ रणजीत कुमार सिंह भी उपस्थित थे. कुलपति ने उन्‍हें सम्‍मानित किया. कुलपति ने कहा कि 10 जनवरी 2025 से रांची विश्‍वविद्यालय में स्‍पोर्ट्स कॉन्‍वोकेशन का आयोजन किया जाएगा. ऐसा कॉन्वोकेशन यहां पहली बार होगा. इसमें युवा महोत्‍सव के विजयी छात्रों को भी शामिल किया जाएगा.

Leave a Comment

और पढ़ें