Search
Close this search box.

Suraj Singh labeled the minister’s statement as half-baked knowledge, रघुवर नगर को अवैध बताने पर मंत्री रामदास सोरेन घिरे,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मशेदपुर। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा बर्मामाइंस के रघुवर नगर को अवैध करार देने पर विवाद गहरा गया है। भाजपा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह ने मंत्री के बयान को हताशा से भरा और बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन जो पूर्वी सिंहभूम जिले से आते हैं उन्हें इतिहास की पूरी जानकारी रखनी चाहिए न कि अधकचरा ज्ञान देकर सदन को गुमराह करना चाहिए। बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा कि 2004 में तत्कालीन एसपी और वर्तमान में कांग्रेस नेता और पूर्वी विस के प्रत्याशी रहे अजय कुमार ने जमशेदपुर के लांग टाउन बस्ती को उजाड़ने के लिए आधी रात को चहारदीवारी खड़ी करवाई थी।
तब बस्तीवासियों ने इसका पुरजोर विरोध किया था। उस समय तत्कालीन विधायक रघुवर दास जनता के साथ खड़े रहे और एक साल तक संघर्ष किया। अंततः टाटा स्टील को झुकना पड़ा और तत्कालीन एमडी बी मुथुरमन ने रूइया पहाड़ बस्ती में जमीन देकर बिजली-पानी सहित पुनर्वास की व्यवस्था कराई। जनता के इसी संघर्ष और विधायक रघुवर दास के योगदान को सम्मान देने के लिए इस बस्ती का नाम ‘रघुवर नगर’ रखा गया।
अब मंत्री रामदास सोरेन जनता के संघर्ष और बलिदान को नकारने की कोशिश कर रहे हैं। सूरज सिंह ने मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो नेताओं को बिना तथ्य के सदन को गुमराह करने की आदत पड़ गई है। रघुवर नगर जनता की मेहनत और संघर्ष की पहचान है, जिसे कोई अवैध नहीं बता सकता है। उन्होंने कहा कि अगर झामुमो-कांग्रेस सरकार और उनके मंत्रीगण बस्तियों को अवैध बताने की कोशिश करेगी तो भाजपा और बस्तीवासी आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर इस तानाशाह सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool