Education
Students were honored by the sub-divisional officer: नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय का बार्षिक परीक्षाफल घोषित,

- उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को अनुमंडल पदाधिकारी ने किया सम्मानित
चाईबासा: आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 का बार्षिक परीक्षाफल आज घोषित कर दिया गया। विद्यालय सभागार में आयोजित मेधा सम्मान समारोह में वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग सप्तम् तक कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्री संदीप अनुराग टोपनो ने मेडल के साथ मेधा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए समेकित मूल्यांकन -II की परीक्षा इसी माह 17 से 19 मार्च तक पूरे राज्य में एक साथ आयोजित की गई थी। लगभग एक सप्ताह तक चले मूल्यांकन के पश्चात बार्षिक परीक्षाफल तैयार कर लिया गया था और आज इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है।
उन्होने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में वर्ग एक से लेकर वर्ग सात तक कुल 371 बच्चे नामांकित थे जिसमें 357 बच्चों ने समेकित मूल्यांकन -2 की परीक्षा में भाग लिया और 14 बच्चे अनुपस्थित रहे।
परीक्षा में भाग लेने वाले सभी बच्चे अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत हो गए हैं और अप्रैल माह से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वे अगली कक्षाओं में बैठेंगे। प्रधानाध्यापक ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय प्रबंधन समिति ने प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का निर्णय लिया था उसी तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को संबोधित करते सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्री संदीप अनुराग टोपनो ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की तथा बच्चों को और मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे इस बार स्थान नहीं प्राप्त कर सके हैं वे जी तोड़ मेहनत करें और प्रयास करें कि अगली बार उनका भी नाम मेधा सूची में हो। उन्होने विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की तारीफ की तथा और अधिक आत्मीयता से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की सलाह दी। इससे पूर्व शिक्षिका अलका किरण ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा शिक्षिका मिनाक्षी सहाय ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
मेधा सम्मान समारोह में सम्मानित होनेवाले बच्चों के नाम इस प्रकार हैं :-
वर्ग – 1
प्रथम – रांदाय सामड़
द्वितीय – अरुण सरदार एवं राखी लागुरी
तृतीय – वीरा खण्डाईत
वर्ग -2
प्रथम – सागर सिंह
द्वितीय – मड़की तियु
तृतीय – कृष्णा तियु एवं अंजलि बानरा
वर्ग -3
प्रथम – रोहन दास
द्वितीय – विराट कुमार
तृतीय – रमेश खंडाईत
वर्ग -4
प्रथम – बालेमा सिरका
द्वितीय – आरती मुंडरी
तृतीय – जेमा सोय
वर्ग -5
प्रथम – रचित पाट पिंगुवा
द्वितीय – परगना सिंह कुंटिया
तृतीय – जैकलीन बेहरा
वर्ग -6 ए
प्रथम – विक्रम हेस्सा
द्वितीय – अरुण गोप
तृतीय – श्री माई पुरती
वर्ग – 6 बी
प्रथम – रोशन तिरिया
द्वितीय – सीता तिरिया
तृतीय – सिलबिया जादिया एवं नागा ज्योति बोबोंगा
वर्ग -7 ए
प्रथम – मानकी पाडेया
द्वितीय – अमरजीत बाउरी एवं गुमी तियु
तृतीय – केशिका कुंकल एवं वसंती मुण्डा
वर्ग -7 बी
प्रथम – शिवानी कुमारी
द्वितीय – सुमित्रा देवगम
तृतीय – लक्ष्मी सोय

Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.






