रामगढ़- पतरातू लेक रिजॉर्ट पर वर्ष 2024 के अंतिम रविवार को सैलानियों की काफी भीड़ देखी गयी. हर वर्ग के लोग यहां मस्ती करते दिखे. पतरातू और पिठोरिया थाने की पुलिस मुस्तैद थी. जाम हटाने में जुटी रही.
नए साल को लेकर पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हैं. पतरातू डैम रामगढ़ जिले में है. यहां का भव्य नजारा पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है. डैम में पक्षियों की अठखेलियां, नौका विहार, पक्षियों की मधुर आवाज, झूले पर झुलते बच्चे. पूरा नजारा लोगों को आनंदित करता है. चिल्ड्रन पार्क, डैम के टापू पर बना आईलैंड और पंचबहिनी मंदिर में पूजा-अर्चना पर्यटकों को काफी रोमांचित करता है. डैम के दक्षिणी छोर कटुआ कोचा पिकनिक मनाने वालों का पसंदीदा स्थल है. रविवार को बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाते दिखे. पतरातू डैम के दक्षिणी छोर पर आसपास के ग्रामीणों द्वारा बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं. इसके अलावा यहां पर लोग घुड़सवारी का भी लुप्त उठा सकते हैं.
पतरातू डैम रांची से 40 किलोमीटर दूर है. रामगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है. पतरातू लेक रिजॉर्ट में एंट्री की फीस 20 रुपए है. मोटरसाइकिल के लिए 20 रुपए और कार के लिए 50 रुपए पार्किंग चार्ज है.