जैसलमेर में दर्दनाक सड़क हादसा: चलती बस में लगी भीषण आग, 12 की मौत की आशंका, 16 गंभीर झुलसे

राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे प्रदेश को दहला दिया। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। हादसा थईयात गांव के पास हाईवे पर हुआ। बस कुछ ही मिनटों में आग की लपटों से घिर गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 से 12 लोगों के जिंदा जलने की आशंका है, जबकि 16 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। बस में कुल 57 यात्री सवार थे। रास्ते में अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते बस धू-धू कर जल उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि यात्रियों को खुद को बचाने के लिए खिड़कियां तोड़कर और दरवाजों से कूदकर बाहर निकलना पड़ा।
लेकिन कई यात्री आग की लपटों में फंस गए। झुलसने वालों में तीन बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं। नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन मृतकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है।
घायलों को पहले जैसलमेर के जवाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 16 गंभीर घायलों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में रेफर किया गया। प्रशासन ने 10 एम्बुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया ताकि घायलों को तेजी से पहुंचाया जा सके।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जैसलमेर में बस में आग लगने की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। राज्य सरकार घायलों के उपचार और प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने राहत कार्यों की निगरानी शुरू कर दी है। उन्होंने परिजनों और नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं — 9414801400, 8003101400, 02992-252201, 02992-255055।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंची, GRAP-1 चरण लागू
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन रखरखाव पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।