https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
International

वेनेजुएला ने ट्रम्प को दी चेतावनी, युद्धपोत तैनाती को बताया उकसावे की कार्रवाई

डेस्क: अमेरिका ने वेनेजुएला और ड्रग कार्टेल के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी विरोधी अभियान के तहत दक्षिणी कैरिबियन सागर में युद्धपोत तैनात किए हैं। इस अभियान के हिस्से के रूप में अमेरिकी लड़ाकू विमान वेनेजुएला के आसमान में भी देखे गए, जिससे वहां की सरकार ने इसे “उकसावे की कार्रवाई” बताते हुए कड़ी निंदा की है।

वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने चेतावनी दी कि अमेरिका को इस तरह की सैन्य कार्रवाई से बचना चाहिए। पैड्रिनो के अनुसार, वेनेजुएला की वायु रक्षा प्रणाली ने गुरुवार को 35,000 फीट की ऊंचाई पर 400 समुद्री मील प्रति घंटे की गति से उड़ते हुए कम से कम पांच अमेरिकी विमानों का पता लगाया।

वेनेजुएला के विदेश मंत्री यवन गिल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिकी विमान उनके तट से लगभग 75 किलोमीटर दूर उड़ रहे थे। उनका कहना था कि यह अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और इससे वेनेजुएला की राष्ट्रीय संप्रभुता को खतरा पैदा होता है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, अमेरिकी युद्धपोतों की उपस्थिति ने क्षेत्र में नागरिक विमानों की सुरक्षा पर भी चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले अमेरिकी सेना ने यह दावा करते हुए कि कुछ छोटी नावें वेनेजुएला से ड्रग्स की तस्करी में शामिल थीं, उन पर हमले किए थे। इन हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई थी।

वेनेजुएला के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को अमेरिकी विमानों की घुसपैठ उनके तट से 75 किलोमीटर दूर हुई। इस दौरान कोलंबिया की एवियनका एयरलाइन का एक विमान भी अमेरिका के इन विमानों को उनके सीमा क्षेत्र में उड़ते देख चुका है।

अधिकारियों ने कहा कि वेनेजुएला की ओर से यह कार्रवाई क्षेत्र की शांति और नागरिक सुरक्षा को बनाए रखने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: नागपुर में आरएसएस शताब्दी समारोह: मोहन भागवत ने पहलगाम हमले और राष्ट्रीय एकता पर दिया जोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!