Search
Close this search box.

सीएम हेमंत सोरेन की 56 लाख महिलाओं को सौगात, खटाखट खाते में गए 2500 रुपए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं के बैंक अकाउंट में सोमवार को 2500-2500 रुपए ट्रांसफर किए. नामकुम के खोजाटोली के ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान कार्यक्रम में जैसे ही बटन दबाकर मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए, महिलाएं खुशी से झूम उठीं. सरकार ने झारखंड की आधी आबादी को सशक्त बनाने के उद्देश्य इस अभियान की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने राज्य की 56,61,791 महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपए डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजे.

हेमंत सोरेन ने महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने चुनाव में कमाल कर दिया. आपने हमें जो आशीर्वाद और सम्मान दिया उससे हम अभिभूत हैं. हमने वादा किया था कि राज्य की आधी आबादी को उनका हक-अधिकार दिलाएंगे. उनके सपनों को पूरा करने में हम मदद करेंगे. आपको स्वावलंबी बनाने का भी हमने संकल्प लिया था. इसी क्रम में आज हमने इतना बड़ा कदम उठाया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि आप पर घर-परिवार की जिम्मेदारी तो होती ही है. अब राज्य के विकास में आप सभी की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai