Search
Close this search box.

Daylight robbery of a shopkeeper in the capital Ranchi: हथियार दिखा कर दिया घटना को अंजाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : राजधानी रांची के गोंदा इलाके में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कांके रोड स्थित एक फ्लावर डेकोरेशन की दुकान में दो अपराधी घुसे और हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
दुकान के मालिक राकेश ने बताया कि अचानक दो अपराधी हथियार लेकर दुकान में घुस आए और उनके साथ मारपीट करते हुए 1.67 लाख रुपए लूट लिए। राकेश ने बताया कि दोनों अपराधियों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।
एक अपराधी दुकान में हथियार तानते हुए ही घुसा और अंदर आते ही पैसा मांगने लगा। इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार के साथ मारपीट भी की, लगभग दस मिनट तक अपराधी दुकान में मौजूद रहे और जाने के समय दुकान का शटर बंद कर फरार हो गए।
फिलहाल मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें