
कर्नाटक की एक विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को एक घरेलू सहायिका से बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोपों में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने उन पर ₹11 लाख का आर्थिक दंड भी लगाया है। यह फैसला यौन हिंसा, धमकी और डिजिटल अपराधों के तहत दर्ज मामलों में सुनाया गया है।
फार्महाउस में होता रहा उत्पीड़न, वीडियो बनाकर देता था धमकी
पीड़िता ने बताया कि वह रेवन्ना परिवार के फार्महाउस में नौकरानी के तौर पर काम करती थी। 2021 से आरोपी ने न केवल उसका यौन शोषण किया, बल्कि इस कृत्य के वीडियो भी बनाए और उसे धमकाया कि यदि उसने किसी को जानकारी दी, तो वह वीडियो को सार्वजनिक कर देगा।
कोर्ट ने माना गंभीर अपराधी, कई धाराओं में हुई सजा
विशेष अदालत ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना ने सत्ता और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए एक महिला को बार-बार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्हें भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में सजा दी गई है:
-
IPC 376(2)(k) – उम्रकैद + ₹5 लाख जुर्माना
-
IPC 376(2)(n) – उम्रकैद + ₹5 लाख जुर्माना
-
IPC 354(a) – 3 साल कठोर कारावास + ₹25,000
-
IPC 354(b) – 7 साल कठोर कारावास + ₹50,000
-
IPC 354(c) – 3 साल कठोर कारावास
-
IPC 506 – 2 साल + ₹10,000
-
IPC 201 – 3 साल + ₹25,000
-
आईटी एक्ट 66(E) – 3 साल + ₹25,000 जुर्माना
अदालत ने यह भी आदेश दिया कि आरोपी पीड़िता को ₹11 लाख का मुआवजा भी देगा।
अभियोजन पक्ष ने की थी कड़ी सजा की मांग
पीड़िता की ओर से वकील बीएन जगदीश ने कोर्ट में दलील दी थी कि आरोपी ने पीड़िता को मानसिक रूप से तोड़ा और बार-बार शारीरिक हिंसा का शिकार बनाया। उन्होंने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कई महिलाओं ने वीडियो सबूतों के साथ आरोप लगाए हैं, जिससे उनकी मानसिकता स्पष्ट होती है।
रेवन्ना ने कहा- यह राजनीति से प्रेरित मामला
फैसले से पहले अपने आखिरी बयान में रेवन्ना ने कोर्ट में कहा, “जब मैं सांसद था, तब कोई शिकायत नहीं आई। अब चुनाव के दौरान अचानक सब कुछ सामने कैसे आ गया? क्या यह राजनीति से प्रेरित नहीं है?”
पहले भी लगे थे गंभीर आरोप
अप्रैल 2024 में हासन से लोकसभा चुनाव लड़ रहे रेवन्ना पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और वीडियो रिकॉर्डिंग के आरोप लगाए थे। मतदान से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कई अश्लील वीडियो वायरल हुए थे। बढ़ते विवाद के बीच रेवन्ना विदेश चले गए थे, लेकिन वापसी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।