Search
Close this search box.

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, ये है लेटेस्ट अपेड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची-झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली हुई है. अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची सहित करीब-करीब सभी जिले सुबह में घने कोहरे के साये में रहे. सबसे कम विजिबिलिटी राजधानी रांची की रही. यहां सुबह सात बजे के करीब लोग 300 मीटर से आगे देख नहीं पा रहे थे. आठ बजे तक राजधानी में कोहरे का असर रहा. बाद में मौसम साफ हो गया. अन्य जिलों में भी कोहरे का असर रहा. इसका असर जनजीवन पर भी पड़ा. संताल में तो न्यूनतम तापमान 10 से लेकर 14 डिग्री सेल्सियस तक रहा. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा.

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि मंगलवार से आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. पहाड़ों से आनेवाली हवा का असर राजधानी रांची समेत अन्य जिलों पर पड़ेगा. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान एक बार फिर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. आनेवाले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. सुबह में कोहरा या धुंध हो सकता है.

किस जिले का कितना तापमान (डिग्री सेसि)
जिला-न्यूनतम तापमान
रांची-10.4
जमशेदपुर-11.8
डालटनगंज-11.0
बोकारो-11.6
चाईबासा-9.8
चतरा-10.4
देवघर-12.4
धनबाद-11.8
गढ़वा-10.6
गोड्डा-13.7
गुमला-8.5
हजारीबाग-8.2
जामताड़ा -13.1
खूंटी-8.6
लोहरदगा-10.9
पाकुड़-13.7
रामगढ़-9.7
सरायकेला-12.1
सिमडेगा-9.3

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai