Search
Close this search box.

Jamtara targeting the people of Maharashtra.: साइबर अपराधी भरत मंडल गिरफ्तार, महाराष्ट्र के लोगों को टारगेट करता था

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जामताड़ा : साइबर थाना पुलिस की साइबर अपराधियों के विरुद्ध चल रही मुहिम में बड़ी सफलता मंगलवार को हाथ लगी है। साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शातिर साइबर अपराधी भरत मंडल को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर की अगुवाई में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, देवेंद्र कुमार वर्मा, एसआई प्रशांत कुमार सहित अन्य को शामिल करते हुए जामताड़ा थाना क्षेत्र के साहना गांव में छापेमारी की गई। जहां से भरत मंडल को पकड़ा गया है। मामले का खुलासा प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर ने साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी भरत मंडल खिलाफ साइबर अपराध थाना में कांड संख्या 6/25 दर्ज कर विभिन्न धाराओं में जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। ये अपराधी पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र के लोगों को टारगेट करते थे।

प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि ये साइबर अपराधी गूगल में टाटा कार्ड लिखकर लॉगिन करते थे। उसमें 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालकर क्रेडिट कार्ड धारक को कॉल करके झांसा में लेते थे कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल कर साइबर ठगी करता था। गिरफ्तार अपराधी के इतिहास को खंगालने में पुलिस जुट गई है। भारत मंडल से पूर्व मुंबई के एक केस में जेल जा चुका है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool