रांची: जीसस कॉल्स ने रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टानाभगत स्टेडियम में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया. सुसमाचार प्रचारक स्टेला रमोला और ब्रदर सैमुएल दिनाकरन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ यीशु ही हैं, जिन्होंने हमारे लिए जान दी.
जीसस कॉल्स की ओर से शनिवार को खेलगांव स्थित हरिवंश टानाभगत स्टेडियम में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इसमें सुसमाचार प्रचारक स्टेला रमोला और ब्रदर सैमुएल दिनाकरन ने युवाओं को संबोधित किया. मौके पर स्टेला रमोला ने कहा कि आप जिंदगी में किसी न किसी पर भरोसा करते हैं. लेकिन वह आपके कितने भी करीब क्यों न हो, आप उन पर कितना भी भरोसा क्यों नहीं करें, वह आपके लिए अपनी जान नहीं देंगे. सिर्फ यीशु ही हैं, जिन्होंने आपके लिए अपनी जान दी है. यीशु ने अपनी जान दी, ताकि हमें छुटकारा मिल सके, चंगाई मिल सके, हम श्राप से मुक्त हो सकें.