Search
Close this search box.

Jharkhand mukhyamantri maniyan samman yojana: नॉन-डीबीटी खातों में भी भेजी जाएगी राशि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नॉन-डीबीटी खातों में भेजने पर लगी रोक को सरकार ने वापस ले लिया है। पहले सरकार द्वारा नॉन-डीबीटी खातों में भुगतान पर रोक लगाने से महिला लाभुकों में नाराजगी थी और उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी किया था। लेकिन अब सरकार ने अपने फैसले को पलटते हुए सामाजिक सुरक्षा विभाग को निर्देश जारी किया है कि फिलहाल नॉन-डीबीटी खातों में भी योजना की राशि भेजी जाए।
इस निर्णय के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में लाभुक महिलाओं के खातों में राशि भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले के सामाजिक सुरक्षा विभाग के कार्यालय में इसको लेकर काफी हलचल देखी जा रही है। मंगलवार को कई महिलाएं इस संबंध में जानकारी लेने पहुंचीं, जिन्हें बताया गया कि अब उनके खाते में 2500 रुपये की राशि जल्द ही पहुंच जाएगी। कई लाभुकों के खाते में यह रकम जमा हो चुकी है, जबकि अन्य को भी शीघ्र ही राशि प्राप्त होगी।
मार्च तक की राशि पहले ही भेजी जा चुकी है
सरकार ने होली से पहले ही झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पात्र महिला लाभुकों को तीन महीने की राशि के रूप में 7500 रुपये भेज दिए थे। हालांकि, यह रकम केवल डीबीटी खातों में ही स्थानांतरित की गई थी, जबकि नॉन-डीबीटी खातों में इसे रोक दिया गया था। अब नए आदेश के बाद नॉन-डीबीटी खातों में भी यह रकम भेजी जाएगी, जिससे हजारों महिलाओं को राहत मिलेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें