Search
Close this search box.

लक्ष्मण दास मिढ़ा बने बहावलपुरी पंजाबी समाज के अध्यक्ष, नरेश पपनेजा को मीडिया का प्रभार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: बहावलपुरी पंजाबी समाज की नई कार्यकारिणी की आज हुई प्रथम बैठक में को आपसी सहमति से लक्ष्मण दास मिढ़ा को अध्यक्ष, मुकेश बजाज को सचिव और विजय किंगर को कोषाध्यक्ष चुना गया.इसके अलावा किशोरी पपनेजा, अश्विनी सुखीजा और आशीष दुआ को उपाध्यक्ष,रंजीत चूचरा,मोहन खीरबाट और समीर काठपाल को सह सचिव तथा कामराज खत्री को सह – कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई. मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी एक बार फिर से नरेश पपनेजा को सौंपी गई.संस्था का मुख्य संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा को बनाया गया.कार्यकारिणी के सदस्यों में वेद प्रकाश मिढ़ा ललित किंगर,प्रमोद चूचरा,अमरजीत बेदी,सोनू पपनेजा,रमेश गिरधर,महेश कुक्कड़,जितेंद्र मुंजाल,सिद्धार्थ छाबड़ा,दिनेश गाबा तथा पूर्व अध्यक्ष अंचल किंगर,कंवलजीत मिढ़ा हैं.कार्यकारिणी में राकेश बरेजा,हरीश नागपाल,सुशील पपनेजा को मनोनीत सदस्य बनाया गया.
सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का मुख्य चुनाव प्रभारी श्री देवराज खत्री और सह चुनाव प्रभारी श्री मोहनलाल अरोड़ा ने माला पहनकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी.बहावलपुरी पंजाबी समाज की नई द्विवार्षिक कार्यकारिणी(2025-27) के हुए चुनाव में नामांकन करने वाले सभी 21 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए थे.मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री देवराज खत्री ने बताया कि इस द्विवार्षिक कार्यकरिणी के लिए कुल 21 सदस्यों का चयन होना था और इतने ही उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया और निर्विरोध निर्वाचित हुए. नवनिर्वाचित सभी सदस्य बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आज 13 जनवरी को आयोजित सांझी लोहड़ी के कार्यक्रम में शपथ लेंगे.
समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस चुनावी प्रक्रिया में योगदान के लिए बहावलपुरी पंजाबी समाज के मुख्य संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री देवराज खत्री और सह चुनाव प्रभारी मोहनलाल अरोड़ा का आभार जताया है.
कार्यकारिणी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के चयन पर संस्था के मुख्य संरक्षक डॉक्टर सतीश मिढ़ा,पूर्व अध्यक्ष अंचल किंगर,कवलजीत मिढ़ा,पूर्व सचिव चंद्रशेखर किंगर,नारायण दास अरोड़ा,ओम प्रकाश बरेजा,मनोहर लाल मिढ़ा,सत्संग सभा के प्रधान द्वारका दास मुंजाल,सचिव अर्जुन देव मिढ़ा,उपाध्यक्ष सुरेश मिढ़ा,गुरुनानक भवन कमेटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी,सचिव चरणजीत मुंजाल, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के अध्यक्ष नीरज गखड़,श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के मुखी राधेश्याम किंगर,अध्यक्ष नंद किशोर अरोड़ा एवं सचिव सुनील कटारिया तथा चंदन सिडाना ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!