दैनिक पंचांग एवं राशिफल 23-7-2024 मंगलवार द्वितीया तिथि

astro

🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺 दैनिक पंचांग एवं राशिफल  23/7/2024 मंगलवार द्वितीया तिथि 🙏
🕉️ ॐ नमः शिवाय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे 🚩
🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार
नोट - विशेष आवश्यकता में, नौकरी करने में या नौकरी ज्वाइन करने में, विद्यार्थी को  पंचक राहुकाल आदि यात्रा विचार नहीं
इसी प्रकार चौबीस घंटे के अंदर वापसी हो तो दिशाशूल नहीं लगता है
🙏🙏🙏🙏
मंगला मंगली विचार --

मंगल यदि प्रथम चतुर्थ सप्तम अष्टम या द्वादश भाव में हो तो मंगला मंगली दोष होता है किन्तु वही मंगल यदि अपने घर में हों या उच्च के हों या अपने सप्तम भाव को देख रहे हों या मंगल लग्नेश या भाग्येश हों या फिर मंगल पर शनि राहु और वृहस्पति का प्रभाव हो तो मंगल दोष समाप्त हो जाता है
🙏🙏🙏🙏🙏
नाड़ी दोष समाप्त कैसे होता है -
वर वधू की नाड़ी एक हो तो नाड़ी दोष लगता है और विवाह अच्छा नहीं माना जाता है किन्तु यदि वर वधू का नक्षत्र अलग अलग हो तो नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है।वर वधू का नक्षत्र भी एक हो किंतु चरण अलग अलग हो तो उस स्थिति में भी नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है और वर वधू की नाड़ी एक रहते हुए भी वैवाहिक जीवन शुभ होता है
      (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

नोट- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें।
लाभ में व्यापार करें।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें।

💮दिशा शूल ज्ञान-------------उत्तर
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा गुड खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l
भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll

🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:
यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,
चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।
दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,
नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।
महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्
नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।

 10 + 3 + 1 = 14 ÷ 4 = 2 शेष
आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l

🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

शुक्र ग्रह मुखहुति

💮    शिव वास एवं फल -:

 10 + 10 + 5 = 25 ÷ 7 =  4 शेष

सभायां = संताप कारक

🚩भद्रा वास एवं फल -:

स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।
मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।

💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮 *आपका आज का दिन आपके अच्छे विचारों अच्छी दिनचर्या एवं अच्छे प्रयासों से प्रभावित होगा। अच्छे प्रयासों और कर्मनिष्ठ दिनचर्या से नकारात्मक ग्रह भी अच्छे परिणाम देने लगते हैं इसलिए राशिफल को आधार बनाकर आज का दिन मत व्यतीत कीजिए

 

💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮

शाकेन रोगा वर्ध्दते पयसो वर्ध्दते तनुः ।
घृतेन वर्ध्दते वीर्यं मांसान्मासं प्रवर्ध्दते ।।
।। चा o नी o।।

  शाक से रोग, दूध से शरीर, घी से वीर्य और मांस से मांस की वृध्दि होती है।

🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩

गीता -: ज्ञानकर्मसन्यास योग अo-04

गतसङ्‍गस्य मुक्तस्य ज्ञानावस्थितचेतसः ।,
यज्ञायाचरतः कर्म समग्रं प्रविलीयते ॥,

जिसकी आसक्ति सर्वथा नष्ट हो गई है, जो देहाभिमान और ममता से रहित हो गया है, जिसका चित्त निरन्तर परमात्मा के ज्ञान में स्थित रहता है- ऐसा केवल यज्ञसम्पादन के लिए कर्म करने वाले मनुष्य के सम्पूर्ण कर्म भलीभाँति विलीन हो जाते हैं॥,23॥,

💮🚩  नाम राशि और जन्म की राशि कहां कहां --

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।

🌺 मिथिला एवं  पंचांग के अनुसार निम्न पंचांग --
🙏श्री शुभ संवत् २०८१
🕉️ श्री शक संवत् १९४६
🌺 काशी पंचांग में सूर्योदय --०५::२०
🙏 सूर्यास्त --०६::४०
🕉️ श्रावण मास कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि दिन में --१२::२६ मिनट तक इसके बाद तृतीया तिथि 
🌺 धनिष्ठा नक्षत्र रात्रि में --१::२६ मिनट तक इसके बाद शतभिषा नक्षत्र 
🙏 आयुष्मान योग सायं --०६::११ मिनट तक इसके बाद सौभाग्य योग 
🕉️ आज का राहुकाल दिन में -- ०३::११ मिनट से ०४::५१ मिनट तक 
🌺 आज का अभिजीत मुहूर्त --११:२५ से १२::१८
आज का अमृत काल-- दिन में --१०::४७ मिनट से १२::१५ मिनट तक 
🙏 आज जिनका जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏 हैप्पी बर्थ डे 🙏🙏
🕉️ आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए रहिये 👏🙏 और अपने परिवार को तनावमुक्त रखिये 🙏 *योग प्राणायाम कुछ हल्के व्यायाम कीजिए संतुलित आहार लीजिए 🙏 और नशा अहंकार को छोड़ कर जीवन का वास्तविक आनंद लीजिए 
🙏 
🕉️आज का राशिफल 23/7/2024

मंगलवार 🙏🙏 🙏🕉️🌺🙏🕉️
१ 💐मेष राशि-- 
नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन बहुत सुंदर है जो अपना प्रैक्टिस करते हैं विशेष करके कानून के क्षेत्र में सिर्फ पदाधिकारी पद पर विराजमान है या औद्योगिक घराना से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन बहुत सुंदर है जो लोग कला क्षेत्र से जुड़े हुए हैं नौकरी में प्रमोशन की प्रतीक्षा में है और जो नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए आज का दिन बहुत सुंदर है अपने मन को एकाग्र कीजिए चंचलता पर नियंत्रण कीजिए आज आरंभ से है आपको शुभ सूचनाएं आने लगेंगे और देर रात तक आपको सफलता मिलती रहेगी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा आज का दिन आपके लिए अविस्मरणीय है
२👏 वृष राशि --
आपके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन रहा है आज का दिन आज आरंभ से है एक व्यवस्थित दिनचर्या अपनी है एक व्यवस्थित आश्रम और योजना बनाइए आपके जीवन का सबसे सौभाग्यशाली दिनों में एक आज का भी दिन होगा दिशाहीन लोगों से दूरी बनाकर रखिए अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा सा ध्यान दीजिएगा आपका पद आपकी प्रतिष्ठा और आपका प्रभाव आज बढ़ेगा आपके विचारों को लोग स्वागत करेंगे आपका निर्णय को पसंद करेंगे क्योंकि आपका विचार और आपका निर्णय अपने परिवार के साथ-साथ अपने लिए और समाज के लिए अनुकरणीय होगा थोड़ा सा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा क्रोध और नेतागिरी जैसे सभा पर पूरा नियंत्रण कीजिए रक्त से संबंधित या पाचन तंत्र से संबंधित समस्या है तो खान-पान पर आज नियंत्रण कीजिएगा आपकी व्यस्तता दिनभर बनी रहेगी
३💐 मिथुन राशि --
आज का दिन अनेक शुभ सूचनाओं और शुभ परिणाम का होगा जो काम बहुत पीछे छूट गए थे जो अपने लोग धोखा दे रहे थे उन कामों में आज आपका सफलता मिलेगी रुकावटें दूर होंगे आपकी आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा शांत होकर के आज के दिन का आनंद लीजिए प्रसन्न रहिए और सब के साथ प्यार से बात कीजिए आपका दिन हर प्रकार से मंगल में
४👏 कर्क राशि --
राजनीति का क्षेत्र व्यवसाय का क्षेत्र चाहे आप जिस भी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर है बस यही ध्यान रखना है कि जिनके आश्रम अच्छा नहीं है जिनका समाज में साख अच्छा नहीं है वैसे लोगों के साथ व्यवहारिक या आर्थिक संबंध लगभग नहीं कीजिए आज आप आज बहुत प्रसन्न रहेंगे सबके साथ आप प्यार से बात कीजिएगा सबके मन की बात आप करेंगे तो माता महालक्ष्मी जी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी समाज से साथ मिलेगा आपको परिवार से साथ मिलेगा आपको कुछ धोखा देने वाले लोग आपको परेशान कर सकते हैं वैसे लोगों के साथ सावधानी से व्यवहार कीजिए
५ 💐सिंह राशि -
आज आपके जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन है व्यवसाय को आप चाहे जिस रूप में ले जाना चाहते हैं ले जा सकते हैं आप अपने बुद्धि और विवेक का अच्छा उपयोग कीजिए जो नशा करने वाले लोग हैं हर बात में रिस्क लेते हैं और घर परिवार के आश्रम के विरुद्ध काम करते हैं वैसे लोगों से अभी कुछ दिन लगातार कोई संपर्क नहीं रखिए आप उधर चरित्र के हैं आपकी उदारता का लोग लाभ उठा सकते हैं अपने खान-पान पर ध्यान दीजिएगा यदि आपको एलर्जी से संबंधित समस्या है कोलेस्ट्रॉल या फिर धड़कन का प्रॉब्लम है तो थोड़ी सावधानी रखिएगा नकारात्मक विचार अपने मन से निकाल दीजिए अपने परिवार समाज के साथ मिलकर काम कीजिए बहुउद्देशीय योजनाओं में आपको लाभ होगा छोटे-छोटे गृह उद्योग छोटे-छोटे व्यवसाय से लेकर बड़े-बड़े व्यवसाय के लिए सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत सुंदर है
६ 👏कन्या राशि --
हर प्रकार से आपका आज का दिन मंगलमय है आपको अपनी भावकता पर अभी लगातार कुछ दिनों तक नियंत्रण रखना है कम से कम मार्च 2025 तक आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण कीजिए कि लोग आपके शांत और उदार स्वभाव का गलत लाभ नहीं उठावे अच्छा करके भी आप उल्टे रोइए नहीं पछताइए नहीं मृत्यु कष्ट नहीं उठाई यह आपको सावधानी रखनी है जहां तक आज के बात है आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर है बृहस्पति के प्रभाव से शनि के प्रभाव से आज का दिन आपके लिए हर प्रकार से मंगलमय है बस अपने भावुकता पर नियंत्रण रखें आपकी उदारता को लोग आपकी दुर्बलता नहीं समझे यह ध्यान रखना है यदि आपको माता से संबंधित हार्ट से संबंधित और पेट से संबंधित समस्या रहती है तो आज खान-पान पर ध्यान दीजिएगा बहुत सुंदर दिन है आज आपके लिए व्यवसाय के जिस क्षेत्र से आप जुड़े हुए हैं रोजगार और जीवन यापन के जिस क्षेत्र से आप जुड़े हुए हैं आज आपको लाभ ही लाभ है स्वार्थी और क्षुद्र बुद्धि लोगों से दूर रहना है
७ 💐तुला राशि --
व्यावसायिक दृष्टिकोण से आर्थिक दृष्टिकोण से और सामाजिक मान सम्मान के दृष्टिकोण से आज आपका दिन बहुत सुंदर है आपकी राशि के मालिक आपको नौकरी रोजगार कार्यक्षेत्र और सामाजिक मान सम्मान हर क्षेत्र में आपके सहयोग देने वाले हैं सफलता देने वाले हैं आप अपने संसाधनता पर नियंत्रण कीजिएगा और दिखावे के जीवन से दूर है कर वास्तविक जीवन को स्वीकार कीजिए आज आपका दिन बहुत सुंदर है व्यवसाय और शिक्षा दोनों क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी छोटे-छोटे उद्योग से लेकर के बड़े-बड़े कल कारखानों में आज लाभ का दिन है आप नया व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं लोगों से बात करते समय अपनी भाषा पर और भावुकता पर नियंत्रण रखें अन्यथा लोग आज आपके भावुकता का लाभ उठाकर आपको बहुत परेशान कर सकतेहैं
८ 🪷वृश्चिक राशि --
आज का दिन व्यावसायिक दृष्टिकोण से आर्थिक सफलता के दृष्टिकोण से और सामाजिक दृष्टिकोण से बहुत सुंदर है अध्यात्म और भौतिक सुख दोनों तरह से लाभ मिलेगा आज आपको अपने दिनचर्या अपनी योजना में संतुलन रखिए अपने विचारों और अपनी क्रियो में संतुलन बनाकर रखिए अच्छे-अच्छे लोगों के द्वारा आपको आज काम करने का अवसर मिलेगा नए काम करने का अवसर मिलेगा जो आपके पुराने काम रूके हुए हैं वहां भी लोगों के द्वारा सहयोग मिलेगा आपको इसके लिए आज आपको स्वयं है अच्छे विचारों से रहना होगा अपनी संहिता पर नियंत्रण कीजिएगा दूर जाने की यात्रा का भी योग है आपको मल मूत्र और हार्ट से संबंधित समस्या है थोड़ी सावधानी रखेंगी
९ 🌺धनु राशि --
बहुत सुंदर दिन है आज आपका मनोनकुल सफलता मिलेगी जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा आपका भाग आपकी सफलता दोनों बढ़ते जाएंगे लोगों का आना-जाना आज आपके यहां लगा रहेगा सामाजिक कार्य आध्यात्मिक कार्य और भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए प्रयास यह सब कुछ आज एक साथ चलेंगे आज आप की बुद्धि प्रखर होगी आपका व्यक्तित्व बहु आयामी होगा यही कारण है कि आज आपके जीवन में सफलता की कोई कमी नहीं रहेगी आरंभ से रात देर रात तक आपको अच्छी सफलता मिलेगी खान-पान पर ध्यान दीजिएगा यदि आपके घुटने में दर्द है कैफ की समस्या रहती है आप बहुत भावुक है फेफड़ों में ठंडी रहती है कफ जमा रहता है तो आज खान-पान पर ध्यान दीजिएगा
१० 👏मकर राशि --
बहुत सुंदर दिन है आज आपका राजनीतिक प्रशासन खेलकूद कला और सामाजिक किसी भी क्षेत्र में आप जुड़े हुए हैं आज आपके लिए बहुत सुंदर दिन है दिनभर आपको अच्छे सूचनाओं मिलेंगे अच्छे लोगों के द्वारा सम्मान मिलेगा आपका काम आगे बढ़ेगा आपका मान सम्मान आगे बढ़ेगा अपने स्वभाव को आज संतुलन में रखिए आज आपको आराम नहीं मिलेगा चाहे जितना भी आप प्रयास कीजिए आज व्यवस्था बनी रहेगी क्योंकि आज लाभ ही लाभ है आपको अपने स्वभाव पर थोड़ा सा नियंत्रण कीजिएगा अपने मां के अहंकार को दूर कीजिएगा आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर है कहीं-कहीं आज आप तटस्थ होकर रहिएगा जैसा समय होगा वैसे ही बन कर रहेगा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा जिनका आश्रम अच्छा नहीं है वैसे लोगों से दूरी बनाकर रखें
११💐 कुम्भ राशि --
आपकी राशि पर आज माता राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण की कृपा बनी हुई है आप आज संपूर्ण सफलता को प्राप्त करेंगे आपका मन शांत होगा यदि आपके उच्च रक्तचाप या दर्द की समस्या है आज शांत रहेगा सब कुछ आपका मन आज प्रसन्न रहेगा आप जो भी काम करेंगे जो भी उद्योग करेंगे उसमें अच्छा कम कीजिएगा परिणाम स्वरुप अच्छी सफलता मिलेगी आज आप बहुत सतर्क रहिएगा अपने आप आप पहचान जाएंगे सामने वाले के मन में क्या है यही कारण है कि आज सफलता आपके आगे पीछे चलेगी आप इसका आनंद लेंगे अति विश्वास से दूर रहिए चापलूसों से दूर रहिए
१२🚩मीन राशि --
आपकी राशि पर आज माता महालक्ष्मी की विशेष कृपा है भगवान श्री विष्णु का प्रत्यक्ष कृपा है आज आप अपने स्वभाव पर नियंत्रण कीजिएगा सब कुछ देखते हुए आगे बढ़िया आंख मूंद कर किसी को हां या ना नहीं कहिए यह आपके लिए बहुत घटिया का सौदा होगा आज आपको आर्थिक सामाजिक राजनीतिक हर तरह से सफलता मिलेगी इन सफलताओं को प्राप्त करने के लिए आपको सहज स्वभाव में रहना होगा यदि आपको गैस्टिक की समस्या है मां घबराते रहता है क्रोध सीमा के पार चली जाती है तो योग प्राणायाम कीजिए भगवान में ध्यान लगा दीजिए और अपना काम करते रहिए आज दिन भर आपको सफलता मिलेगी आपको लोगों से सम्मान मिलेगा किंतु अपनी गलती के कारण आपका मन व्याकुल होगा आपको अपमान भी सहना पड़ सकता है श्री हनुमान जी का ध्यान कीजिए भगवान विष्णु का ध्यान कीजिए आज का दिन आपके लिए पूर्ण मंगलमय है।

Related Post