Search
Close this search box.

झारखंड में 18 दिसंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड, रांची के द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में दिनांक- 18.12.24, दिन बुधवार को ‘जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन एक साथ पूरे राज्य में किया जाना है। कार्यक्रम में आम नागरिकों की समस्या शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाना है।

इस कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों से प्राप्त लिखित एवं मौखिक समस्यायों पर पलामू जिला के प्रखंड कार्यालय एवं थाना/औ०पी० शाखा के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर आम नागरिक के शिकायत/ समस्या का त्वरित निष्पादन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रखंड के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी भाग लेकर आम नागरिकों के समस्यायों का निष्पादन करेंगे। आप सभी पलामू वासियों से आग्रह है कि आप अपने आस-पास, गाँव मुहल्ला एवं अन्य जगहों पर आम नागरिक जिनका कोई समस्या शिकायत है उन्हें दिनांक 18.12.24 को समय-11:00 बजे पूर्वा से इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जागरूक करें ताकि उनकी समस्यायों का त्वरित समाधान किया जा सके।

आयोजन स्थलः-

1. सदर अनुमंडल– शहर थाना परिसर डालटनगंज।

2. लेस्लीगंज अनुमंडल– पांकी थाना परिसर।

3. विश्रामपुर अनुमंडल– नवाबाजार थाना परिसर।

4. छतरपुर अनुमंडल– छतरपुर थाना परिसर।

5. हुसैनाबाद अनुमंडल– हुसैनाबाद थाना परिसर।
=====================

नोट:

1.दि०-18.12.24 को शिकायत आयोजन स्थल पर पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिनके देख-रेख में प्राप्त शिकायत आवेदन का निष्पादन किया जायेगा।

2.आम जनमानस दि०-18.12.24 के पूर्व भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

3.आम जनता से आग्रह है कि वे अपनी समस्या / शिकायत नीचे दिये गये व्हाट्सप नम्बर, ई० मेल आईडी के माध्यम से या आयोजन स्थल एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

दिये गये मोबाईल नम्बर एवं ई. मेल आई० डी० एवं सोशल मिडिया पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Email-: janshikayat-plm@jhpolice.gov.in
WhatsApp-: 9122439779
Instagram-: Palamu_police
X-: @policepalamau
Facebook-: palamaupolice

=====================
नागरिकों से अनुरोध:

सभी पलामू वासियों से अपील है कि अपने आस-पास, गांव, मोहल्ले और अन्य स्थानों पर इस कार्यक्रम की जानकारी साझा करें, ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें