रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की उपस्थिति में आज कांग्रेस भवन, रांची में प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह की। बैठक में मुख्य रूप से 18 दिसंबर के राजभवन मार्च, 21 को आभार समागम, शताब्दी समारोह एवम कांग्रेस स्थापना दिवस तथा आगामी भावी कार्यकर्मों पर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को सफल बनाना हम सबका दायित्व है उस दिन भारी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता नेत्री शामिल हो । राजभवन मार्च जबरदस्त तरीक़े से होनी चाहिए झंडा पत खा के साथ मार्च में आयें । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जो संगठन हैं वो बैनर लेकर अपने नेता के साथ अनुशासन से चलेंगे जिला के बैनर में जिला पदाधिकारी रहेंगे ।
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि महिला कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है संगठन को और सशक्त बनाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रमों में महिला कांग्रेस चढ़ बढ़कर शामिल होना सुनिश्चित करें ।
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह ने अपने मुख्य अतिथियों एवम कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व का जो भी निर्देश है उसे सफल बनाने हम महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं कदम से क़दम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं । उन्होंने महिला कांग्रेस को निर्देश दिया है सभी कार्यकर्मों में बढ़ चढ़ कर भाग लें और सफल बनाये ।
बैठक में मुख्य रूप से पिंकी सिंह पार्वती सिंह नीतू देवी मेरी कंचन चौधरी सीमा साहू अनीता चौधरी नीलम सहाय सहित अन्य महिला कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रही ।
