रांची: गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा आज चौथे दिन शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली गई.
प्रभात फेरी सुबह 5.45 बजे गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊडी गेट से निकल कर विजय कटारिया,चुन्नी लाल पपनेजा,नानक चन्द्र अरोड़ा,मुकेश तलेजा ,राजेंद्र मक्कड़, स्वo गामा सिंह,नन्द किशोर अरोड़ा की गली तथा गेरा चौक होते हुए वापस दर्शन दिऊडी गेट पहुंचकर सुबह 8.15 बजे अरदास के साथ समाप्त हो गई.
फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,नीता मिढ़ा,रेशमा गिरधर,इंदु पपनेजा,गूंज काठपाल,बबीता पपनेजा एवं जसपाल मुंजाल ने ” जनम जनम के दुःख निवारे सूका मन साधारे, दरशन भेटत हो निहाला हरि का नाम विचारे… ” एवं ” दीन दइआल भरोसे तेरे सभु परवारू चड़ाइआ बेड़े………” तथा ” श्रवण बाणी सहजि जाणी हरि नामु जपि वडभागै,बिनवंति नानक सरणि सुआमी जीउ पिंडु प्रभ आगै…….. ” जैसे कई शबद गायन करते हुए कॉलोनी की गलियों को गोबिंदमय कर दिया.
सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की.मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने कुशल क्षेम की अरदास की.
सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि नए साल के आगमन की खुशी में 1 जनवरी, बुधवार को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया जायेगा.दीवान की शुरुआत भाई महिपाल सिंह जी द्वारा सुबह 07:15 बजे आसा दी वार कीर्तन से होगी.तत्पश्चात विशेष रूप से रांची पधार रहे सिख पंथ के महान कथा वाचक ज्ञानी माण सिंह जी, साबका हेड ग्रंथी श्री तख्त श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर वाले कथा वाचन कर साध संगत को निहाल करेंगे.सुबह 08:45 बजे से 10:00 बजे तक भाई कमलजीत सिंह जी, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, अमृतसर शबद कीर्तन से संगत को गुरुवाणी से जोड़ेंगे.दीवान की समाप्ति सुबह सवा दस बजे होगी.इस मौके पर गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा चाय नाश्ते का लंगर चलाया जाएगा.
प्रभात फेरी में द्वारका दास मुंजाल,अशोक गेरा,हरगोबिंद सिंह,मोहन काठपाल,सुरेश मिढ़ा,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,जीवन मिढ़ा,महेंद्र अरोड़ा,बसंत काठपाल,मोहित झंडई,राकेश गिरधर ,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,राजेन्द्र मक्कड़,इन्दर मिढ़ा,गुलशन मिढ़ा,रौनक ग्रोवर,सूरज झंडई,आशीष दुआ,विनीत खत्री,रिक्की मिढ़ा,हरीश तेहरी,भरत गाबा,कुणाल चूचरा,पंकज मिढ़ा,हरविंदर सिंह,प्रकाश गिरधर,गौरव मिढ़ा,तनय काठपाल,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,उमेश मुंजाल,कमल मुंजाल,मनीष गिरधर,अमन सचदेवा,कमल अरोड़ा, ज्ञान मादन पोत्रा,प्रवीण मुंजाल,चंदन गिरधर,बंसी मल्होत्रा,अमर मुंजाल,बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर, मंजीत कौर,किरण अरोड़ा,ममता थरेजा,ममता सरदाना,नीतू किंगर,खुशबू मिढ़ा,अंजू काठपाल,सुषमा गिरधर,मनोहरी काठपाल,श्वेता मुंजाल,गुड़िया तलेजा समेत अन्य शामिल हुए.