https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
International

ट्रंप का ब्रिटेन दौरा विवादों में, लंदन के मेयर सादिक खान को स्टेट डिनर से बाहर रखा गया

डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया ब्रिटेन दौरे के दौरान एक अप्रत्याशित घटना सामने आई। दो दिन के इस दौरे पर लंदन में उनके सम्मान में स्टेट डिनर आयोजित किया गया था, लेकिन इस कार्यक्रम से लंदन के मेयर सादिक़ खान को हटा दिया गया। ट्रंप ने ब्रिटिश सरकार से स्पष्ट कहा था कि वे नहीं चाहते कि सादिक खान इस भोज का हिस्सा हों।

ट्रंप और सादिक खान के बीच तनातनी कोई नई नहीं है। दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक टकराव 2015 से चला आ रहा है। उस समय ट्रंप ने मुसलमानों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, जिस पर सादिक खान ने उन्हें मुस्लिम विरोधी और समाज में नफरत फैलाने वाला बताया था। इसके बाद कई मौकों पर दोनों के बीच बयानबाज़ी होती रही।

क्यों हटाया गया सादिक खान को डिनर से?

ट्रंप का कहना था कि वे सादिक खान का चेहरा तक नहीं देखना चाहते। उनके मुताबिक, मेयर सादिक खान ने लंदन शहर की छवि को नुकसान पहुंचाया है। ट्रंप ने उन पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में अपराध बढ़े हैं और अवैध प्रवासियों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है। ट्रंप ने सादिक खान को “लंदन के इतिहास का सबसे बुरा मेयर” तक कह दिया।

2017 और 2019 में लंदन में हुए आतंकी हमलों के बाद भी ट्रंप ने सादिक खान की आलोचना की थी। उनका आरोप रहा है कि खान लंदन में मुस्लिम इमिग्रेंट्स के मुद्दे पर नरमी बरतते हैं और अपराध पर सख्ती नहीं करते। ट्रंप का कहना है कि इसी वजह से शहर में चाकूबाज़ी और हिंसक घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है।

कौन है सादिक खान ?

सादिक खान लेबर पार्टी के नेता हैं और पिछले नौ साल से लंदन के मेयर हैं। उनके माता-पिता पाकिस्तान से ब्रिटेन आए थे। खान लगातार ट्रंप की नीतियों और बयानों के आलोचक रहे हैं। विशेषकर 2019 में ट्रंप के ब्रिटेन दौरे के समय उन्होंने विरोध प्रदर्शनों की अनुमति दी थी, जिससे दोनों नेताओं के बीच मतभेद और गहरे हो गए थे।

ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार गोपालगंज में करंट से बड़ा हादसा, तीन मजदूरों की मौत, एक घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!