Search
Close this search box.

Attackers using guns arrested: दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार दी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • बोकारो में फल विक्रेता को गोली मारने वाला कोडरमा में धराया, भाग रहा था बिहार
बोकारो : फल विक्रेता को गोली मारने वाला कोडरमा से गिरफ्तार हो गया है । सेक्टर-चार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक फल विक्रेता को गोली मार दी थी । घायल फल विक्रेता विजय कुमार साव को चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईसीयू में डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। फायरिंग की इस घटना में एक अपराधी को भी गोली लगी थी
फल विक्रेता विजय कुमार साव की पत्नी ने कहा कि उनके पति लक्ष्मी मार्केट में रोजाना फल दुकान लगाते है। रविवार दोपहर में अचानक दुकान में आये दो अपराधियों ने उन्हे गोली मार दी। गोलीबारी की इस धटना पर स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि हाथ में पिस्टल लेकर अपराधी किसी और के बारे में जानकारी लेने आये थे। अचानक ट्रिगर दबने से गोली चल गयी और फल दुकानदार घायल हो गया। फल दुकानदार के साथ-साथ अपराधी का एक अन्य साथी भी घायल हो गया। दोनों अपराधी इसके पहले कभी लक्ष्मी बाजारों में घूमते नजर नहीं आयें हैं. दोनों अपराधी किसी अन्य व्यक्ति की तलाश में लक्ष्मी मार्केट में घूम रहे थे।

कोडरमा पुलिस को किया गया था अलर्ट
घटना की सूचना मिलते ही बोकारो पुलिस ने कोडरमा पुलिस को अलर्ट किया। तत्परता दिखाते हुए कोडरमा पुलिस ने एनएच-20 पर स्थित गुमो चौक से सभी आरोपियों को धर दबोचा और उन्हें हिरासत में लेकर तिलैया थाना ले आई। इसके बाद मामले की जांच के लिए कोडरमा एसपी, एसडीपीओ और डीएसपी तिलैया थाना पहुंचे।
प्रेमी युगल की तलाश में पहुंचे थे बोकारो
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी आरोपी बिहार पुलिस से संबंध रखते हैं और किसी प्रेमी युगल की तलाश में बोकारो आए थे। बताया जा रहा है कि घायल फल विक्रेता विवेक साव ने अपने मोबाइल से बिहार से भागे प्रेमी युगल को किसी परिचित से बात करवाई थी। इसी कड़ी में बिहार पुलिस बोकारो पहुंची थी।
पूछताछ के दौरान झड़प हुई और गलती से गोली चल गई, जिसमें फल विक्रेता विवेक साव और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद बिहार पुलिस के जवान घायल फल विक्रेता को अस्पताल में भर्ती कराकर मौके से फरार हो गए।
फिलहाल कोडरमा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और मीडिया से कुछ भी कहने से बच रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें