कोडरमा ।एकतरफा प्रेम में लड़की का अपहरण करने के प्रयास में छह लोग गिरफ्तार किये गये हैं. साथ ही देसी कट्टा और गोली बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने सोमवार को बताया कि 29 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली थी कि मरकच्चो थाना क्षेत्र के गगरेसिंगा में हथियार के बल पर एक लड़की का अपहरण करने का प्रयास किया गया है. इस मामले में मरकच्चो थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो वाहन से भाग रहे 6 अपराधियों को पकड़ा गया. पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ करने पर मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का पाया गया. अपराधी के द्वारा हथियार के बल पर लड़की का अपहरण कर शादी करना चाह रहे थे. जबकि अपराधी पूर्व से शादीशुदा है एवं उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है।
मुख्य अपराधकर्मी मनोज कुमार सिन्हा पीड़िता की दीदी का देवर है. पकड़े गए अपराधकर्मी दीपू कुमार सिन्हा के पास से एक जिंदा गोली, मनोज कुमार सिन्हा के पास से दो चिली पाउडर स्प्रे एवं पकड़े गए अपराध कर्मियों के निशानदेही पर एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस के द्वारा मनोज कुमार सिन्हा उम्र 40 वर्ष पिता रामकिशन प्रसाद सिन्हा गिरिडीह के देवरी निवासी, अभय कुमार उम्र 18 वर्ष पिता रणधीर राम गिरिडीह के गांवा निवासी, चंदन कुमार उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय विनोद विश्वकर्मा बिहार के नालंदा निवासी, दीपू कुमार सिन्हा उम्र 28 वर्ष पिता स्वर्गीय गोपाल लाल सिन्हा बिहार के नालंदा निवासी, अमित राज उम्र 19 वर्ष पिता बबलू साव बिहार के नालंदा निवासी और रितिक कुमार, उम्र 18 वर्ष पिता स्वर्गीय जगन्नाथ लाल बिहार के नालंदा निवासी को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक स्कॉर्पियो पांच मोबाइल और रेड चिल्ली स्प्रे की दो बोतल बरामद किया है.