Search
Close this search box.

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव के घर 12 जून को होगी इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक

Bihar Election 2025

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की चौथी बड़ी बैठक 12 जून को होने जा रही है। यह बैठक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास, 5 पोलो रोड, पटना में होगी। इस बैठक में गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल होंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
बैठक में क्या होगा खास?
इस बैठक में इंडिया गठबंधन के नेता बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति को और मजबूत करेंगे। तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जिला स्तर पर समन्वय (कोऑर्डिनेशन) की समीक्षा की जाएगी। गठबंधन के दलों जैसे कांग्रेस, RJD, और लेफ्ट पार्टियों के बीच सीट बंटवारे और साझा घोषणापत्र पर भी बात होगी। इसके अलावा, बिहार के लोगों की समस्याओं जैसे बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा को मुख्य मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाने की योजना बनेगी।
तेजस्वी यादव की भूमिका
तेजस्वी यादव को हाल ही में इंडिया गठबंधन की बिहार इकाई का समन्वय समिति का प्रमुख बनाया गया है। वे इस बैठक में गठबंधन के नेताओं के बीच एकजुटता लाने और चुनावी तैयारियों को तेज करने पर जोर देंगे। तेजस्वी ने कहा, “हम सब मिलकर बिहार के लोगों की आवाज बनेंगे और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए काम करेंगे।” उनकी अगुवाई में गठबंधन पहले भी कई बड़े मुद्दों पर एकजुट होकर जनता के बीच गया है।
गठबंधन की एकजुटता पर जोर
बिहार में इंडिया गठबंधन के नेता इस बात पर सहमत हैं कि एकजुट रहकर ही वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इस बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी जैसे नेता शामिल होंगे।
सूचना के साथ अपडेट रहें न्यूजमीडिया किरण के साथ। सभी ट्रेंडिंग सिटी न्यूज, इंडिया न्यूज, बिज़नेस न्यूज, और स्पोर्ट्स न्यूज प्राप्त करें। एंटरटेनमेंट न्यूज, टीवी न्यूज, और लाइफस्टाइल टिप्स के लिए हमें अभी फॉलो करें।
Sudhanshu Tiwari
Author: Sudhanshu Tiwari

Writer

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!