awareness
Birth anniversary of Bharat Ratna Dr. B. R. Ambedkar was celebrated :अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि देकर किया सामाजिक समरसता का संदेश

-
अंबेडकर जयंती पर लिंक रोड जॉगिंग ग्रुप ने श्रद्धांजलि देकर किया सामाजिक समरसता का संदेश
जमशेदपुर। सोनारी स्थित लिंक रोड पर रविवार सुबह लिंक रोड जॉगिंग/वॉकिंग ग्रुप के संस्थापक एवं सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के नेतृत्व में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सादगी व श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पण और श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि डॉ. अंबेडकर न सिर्फ भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि वे सामाजिक समानता, न्याय और मानवाधिकारों के सजग प्रहरी भी थे। उनका जीवन आज भी हम सभी को प्रेरणा देता है कि समाज में जातिवाद, भेदभाव और ऊंच-नीच की भावना को मिटाकर एक समरस और प्रगतिशील भारत की नींव रखी जाए।
उन्होंने सभी नागरिकों से डॉ. अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि आज के समय में उनकी विचारधारा को अपनाना और भी जरूरी हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश तभी उन्नति करेगा जब हर वर्ग के लोगों को समान अधिकार और सम्मान मिलेगा।
कार्यक्रम के अंत में केक काटकर और लड्डू वितरित कर डॉ. अंबेडकर का जन्म दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वॉकिंग ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से संजय कुमार, रजक डी बॉस, सर्वेश प्रसाद, हरिदास, अयोध्या प्रसाद, अशोक सिंह, अजय राधे, कवि बहर, नरेश प्रसाद, अशोक साहू, अरुण जॉन, हरीश साहू, अजय कुमार (पूर्व रेंजर), बापी, विजय सिंह, मनोज प्रसाद, दिनेश राव, ललन सिंह, दिलीप चौधरी, अनिल गुप्ता, संजय प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस आयोजन के माध्यम से न केवल अंबेडकर जयंती मनाई गई, बल्कि समाज को एकजुटता, समानता और सामाजिक न्याय का भी संदेश दिया गया।

Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.



