Search
Close this search box.

कॉफी विद एसडीएम: झारखंड के इस जिले के आम लोग कॉफी पर किए जाएंगे आमंत्रित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गढ़वा: गढ़वा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ‘कॉफी विद एसडीएम’ साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके जरिए वे हर सप्ताह अलग-अलग समूह को कॉफी पर आमंत्रित करेंगे और संवाद के साथ गढ़वा की बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगेंगे. इसी बुधवार (सुबह 11-12 बजे) से इसकी शुरुआत की जा रही है. पेंशनर समाज के लोग आमंत्रित किए जाएंगे.

गढ़वा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रशासनिक निर्णय में सामाजिक सहभागिता बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की है. उन्होंने ‘कॉफी विद एसडीएम’ साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनायी है. इसके तहत वे हर सप्ताह किसी समूह के सदस्यों को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित करेंगे और उस समूह से जुड़ी समस्याओं और शिकायतों के अलावा प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में उनसे सुझाव भी मांगेंगे.

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में हर सप्ताह समाज के अलग-अलग समूह जैसे कभी पेंशनर समाज के लोगों को, कभी व्यवसायियों को, कभी छात्रों को, कभी किसानों को, कभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को तो कभी पंचायत प्रतिनिधियों समेत अन्य समूह को इस साप्ताहिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool