Search
Close this search box.

दैनिक पंचांग एवं राशिफल 19::01::2025 रविवार षष्ठी तिथि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

🕉️ ॐ नमः शिवाय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे 🚩

🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार
नोट – विशेष आवश्यकता में, नौकरी करने में या नौकरी ज्वाइन करने में, विद्यार्थी को पंचक राहुकाल आदि यात्रा विचार नहीं
इसी प्रकार चौबीस घंटे के अंदर वापसी हो तो दिशाशूल नहीं लगता है
दिशा शूल ज्ञान —
रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए
मंगलवार और बुधवार को उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए और गुरूवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए

मंगला मंगली विचार —
मंगल यदि प्रथम चतुर्थ सप्तम अष्टम या द्वादश भाव में हो तो मंगला मंगली दोष होता है किन्तु वही मंगल यदि अपने घर में हों या उच्च के हों या अपने सप्तम भाव को देख रहे हों या मंगल लग्नेश या भाग्येश हों या फिर मंगल पर शनि राहु और वृहस्पति का प्रभाव हो तो मंगल दोष समाप्त हो जाता है

नाड़ी दोष समाप्त कैसे होता है –
वर वधू की नाड़ी एक हो तो नाड़ी दोष लगता है और विवाह अच्छा नहीं माना जाता है किन्तु यदि वर वधू का नक्षत्र अलग अलग हो तो नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है।वर वधू का नक्षत्र भी एक हो किंतु चरण अलग अलग हो तो उस स्थिति में भी नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है और वर वधू की नाड़ी एक रहते हुए भी वैवाहिक जीवन शुभ होता है
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट——— जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट—— अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट———— मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट——–बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54—–जैसलमेर -15 मिनट

नोट- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें।
लाभ में व्यापार करें।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें।

🚩 अग्नि वास ज्ञान -:
यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,
चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।
दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,
नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।
महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्
नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।

🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
*💮
🚩भद्रा वास एवं फल -:

स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।
मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।

💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮 *आपका आज का दिन आपके अच्छे विचारों अच्छी दिनचर्या एवं अच्छे प्रयासों से प्रभावित होगा। अच्छे प्रयासों और कर्मनिष्ठ दिनचर्या से नकारात्मक ग्रह भी अच्छे परिणाम देने लगते हैं इसलिए राशिफल को आधार बनाकर आज का दिन मत व्यतीत कीजिए

 

💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮

शाकेन रोगा वर्ध्दते पयसो वर्ध्दते तनुः ।
घृतेन वर्ध्दते वीर्यं मांसान्मासं प्रवर्ध्दते ।।
।। चा o नी o।।

शाक से रोग, दूध से शरीर, घी से वीर्य और मांस से मांस की वृध्दि होती है।

🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩

गीता -: ज्ञानकर्मसन्यास योग अo-04

गतसङ्‍गस्य मुक्तस्य ज्ञानावस्थितचेतसः ।,
यज्ञायाचरतः कर्म समग्रं प्रविलीयते ॥,

जिसकी आसक्ति सर्वथा नष्ट हो गई है, जो देहाभिमान और ममता से रहित हो गया है, जिसका चित्त निरन्तर परमात्मा के ज्ञान में स्थित रहता है- ऐसा केवल यज्ञसम्पादन के लिए कर्म करने वाले मनुष्य के सम्पूर्ण कर्म भलीभाँति विलीन हो जाते हैं॥,23॥,

💮🚩 नाम राशि और जन्म की राशि कहां कहां —

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।

🌺 मिथिला पंचांग के अनुसार निम्न पंचांग —
(यहां काशी पंचांग के अनुसार सबकुछ है इसके तिथि और नक्षत्र आदि के समय में नौ मिनट जोड़ देने से मिथिला का पंचांग हो जाता है)
🙏श्री शुभ संवत् २०८१
🕉️ श्री शक संवत् १९४६
🌺 काशी पंचांग में सूर्योदय –०६::४१
🙏 सूर्यास्त –०५::१९
🕉️ माघ मास कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि प्रातःकाल ०६::५५ मिनट तक इसके बाद षष्ठी तिथि तिथि
🌺 नक्षत्र – उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र सायं काल –०५::१० मिनट तक इसके बाद हस्त नक्षत्र
🙏 योग – अतिगण्ड योग रात्रि में –०१::५१ मिनट तक इसके बाद सुकर्मा योग
🕉️ आज का राहुकाल दिन में ०४::०२ मिनट से ०५::२४ मिनट तक
🙏 आज जिनका जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏 हैप्पी बर्थ डे। जन्मदिन के पवित्र अवसर पर आप सरसों तेल या घी के पांच दीये जलाइये जिससे कि आपके जीवन में भी सफलता सुख समृद्धि का प्रकाश जगमाता रहे और भगवान से अपने और अपने परिवार के लिए मंगलकारी जीवन की कामना कीजिए मोमबत्ती या दीया बुझाइए नहीं। दूसरी बात कि आप अपनी आयु मत बताइए आयु की संख्या के अनुसार मोमबत्ती या फिर दीये मत जलाइये इससे आपकी आयु क्षीण होती है सुख समृद्धि में कमी आती है लोगों की बुरी नजर लग जाती है भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और मिलकर ग्रहण करें🙏🙏
🕉️ आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए रहिये 👏🙏 और अपने परिवार को तनावमुक्त रखिये 🙏 *योग प्राणायाम कुछ हल्के व्यायाम कीजिए संतुलित आहार लीजिए 🙏 और नशा अहंकार को छोड़ कर जीवन का वास्तविक आनंद लीजिए

आज आपका राशिफल :- १९::०१::२०२५ रविवार 🙏🙏 👏 👏
१ 💐मेष राशि–
सब कुछ यथावत चलने दीजिए अधिक फेर बदल नहीं कीजिए। अभी समय आपके पक्ष में भी है और आपके प्रतिकूल भी है। आर्थिक रूप से आज बहुत सुंदर दिन रहेगा घर परिवार समाज नौकरी व्यवसाय सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा केवल गलत आश्रम वालों से बुद्धिमानी से दूरी बनाकर रखिए। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए अपने पारिवारिक वातावरण को मधुर बना कर रखें ऑफिस में भी अच्छे से रहिए अपने साथ काम करने वालों से अधिक प्रगाढ़ संबंध मत रखिए धोखा मिल सकता है आपको व्यवहार मधुर रखिए किंतु उसमें सतर्कता रखिए।
२👏 वृष राशि–
स्थिति आपके अनुकूल है समय आपके अनुकूल है काम काज सबकुछ ठीक से चलेगा। आप अपयश देने वाला कार्य मत कीजिए और वैसे लोगों से भी दूरी बनाकर रखिए उदर संबंधित समस्या है तो खान-पान पर सावधानी रखें और अपने बाल बच्चों पर ध्यान दीजिए यदि आप मां बनने वाली हैं तो अपने साथ-साथ गर्भस्थ शिशु पर ध्यान दीजिए । झूठे तंत्र-मंत्र झाड़ फूंक के भ्रम में ना पड़ें।
३💐 मिथुन राशि —
सब कुछ अनुकूल रहेगा केवल आपको संयम और उत्साह से काम करना है। आज का दिन आपकी आमदनी के लिए आपकी आर्थिक क्षेत्र के लिए बहुत सुंदर रहेगा आपको अपने काम पर थोड़ा ध्यान देना है जो काम आसानी से हो रहा है उसमें अधिक समय और माथा लगाने से कोई लाभ नहीं आपका कार्य आज प्रगति पर रहेगा आपकी आमदनी आगे बढ़ेंगे कहीं भी मैत्री सोचकर कीजिए निर्णय सोच कर लीजिए।
४👏 कर्क राशि —
अपने क्षमता के अनुसार दया कीजिए अपने आमदनी के अनुसार नया कार्य लीजिए और सामने वाले लोगों के स्वभाव परिस्थिति को देखकर रुपए लगाइए। आज आगरा स्थित हर प्रकार से आपकी सफलता को आगे बढ़ाने में समर्थ है आपकी आमदनी सात गुनी बढ़ती जाएगी अनावश्यक बोझ अनावश्यक दायित्व नहीं लीजिए मानसिक तनाव बढ़ता जाएगा।
५ 💐सिंह राशि –
किसी भी प्रकार से अपने चरित्र पर लांछन लगाने वाला कार्य नहीं कीजिए अपने साख में बट्टा लगाने वाला काम मत कीजिए स्थिति को देखते हुए अपने आप को भी बदलने का साहस कीजिए। अपने क्रोध पूरा निरंजन कीजिए आज फिर किसी से भी आर्थिक लेनदेन बहुत बढ़ चढ़कर मत कीजिए धोखा दे सकता है इसका मतलब यह नहीं आप अपना व्यवसाय आगे नहीं बड़ी अपना काम नहीं कीजिए।
६ 👏कन्या राशि —
आज कल और परसों कन्या राशि वालों और मीन राशि वालों को बहुत सावधानी से रहना चाहिए कहीं भी झगड़ा विवाद नकारात्मक निर्णय से बचना चाहिए। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए आज पड़ोस से मधुर व्यवहार रखिए अपने ऑफिस में व्यवसाय में घर में जानबूझकर तनाव उत्पन्न करने वालों से कम बोलिए आज आपको भारी धोखा हो सकता है इसीलिए बहुत भारी कार्य करने से पहले सामने के व्यक्ति और परिस्थिति के बारे में जानकारी ले लीजिए। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी आमदनी भी अच्छी रहेगी रहेंगे बल्कि बहुत अच्छी रहेगी। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए माता और लवर से संबंधित समस्या है अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिए
७ 💐तुला राशि —
अपने मित्र वर्ग से अच्छा व्यवहार कीजिए जो लोग हमेशा आपके सहयोग देते आए हैं हमेशा आपके दुख सुख में साथ रहे हैं किसी के बहकावे में आकर उनसे संबंध खराब मत कीजिए जिन्होंने आपको दूसरा जीवन दिया है उन्होंने आपके जीवन को समर है आर्थिक स्थिति को समर है वैसे लोगों से मधुर संबंध रखिए क्योंकि आज आपको भारी सफलता मिलने जा रही है आपकी आर्थिक स्थिति में बहुत तेजी से आमदनी बढ़ाने की संभावना है किंतु वैसे लोगों से सावधान रहे जो हमेशा हतोत्साहित करते हैं धोखा देना चाहते हैं। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
यदि आपको एलर्जी की समस्या रहती है पेट खराब रहता है गैस की समस्या रहती है कमर दर्द होता है तो अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिए आपकी आमदनी बढ़ेंगे आपकी यात्रा भी हो सकती है घर और जहां काम करते हैं वहां से बाहर से भी लाभ हो सकता है इसलिए हर परिस्थिति में अपने आप को ढालने के लिए तैयार रहिए 🙏🏻 आज सब कुछ आपकी सफलता के अनुकूल है मां अनुकूल सफलता मिलने जा रही है आज आपको तो अधिक तनाव लेने का कोई आवश्यकता नहीं है।
९ 🌺धनु राशि —
स्थिति आपकी सफलता के अनुकूल है किंतु आपको अपने घर में और नौकरी में थोड़े से सावधानी रखने होंगे धोखा देने वालों से दिमाग से सामना करना होगा बोलकर नहीं। आपकी आमदनी पड़ेगी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से सत्र भी बढ़ेंगे किंतु आपके चाहने वाले मित्र आपको खुलकर साथ देंगे आपकी प्रतिष्ठा में चार चांद लगा देंगे आज अपने बौद्धिक क्षमता और प्रतिभा का सुंदर उपयोग कीजिए भारी सफलता भारी आमदनी दोनों के आज शत प्रतिशत संभावना है
१० 👏मकर राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए आप लाख प्रयास कीजिएगा आपको अपने परिवार से अपने सहायक लोगों से वह सहायता नहीं मिलेगी जो आप चाहते हैं जिसकी आपने कल्पना की है उल्टे आपको अपमानित किया जा सकता है इसीलिए आज प्रातः काल से खुले दिमाग से काम कीजिए। डरना नहीं है लड़ना नहीं है इसी सिद्धांत का पालन कीजिए आज कल और परसों। आपकी आमदनी में भारी बढ़ोतरी होगी आपकी प्रतिभा में आपकी प्रतिष्ठा में भारी वृद्धि होगी आपके रुके हुए काम आज आगे बढ़ेंगे फिर और क्या चाहिए।
११💐 कुम्भ राशि —
आज का दिन आपके लिए मंगलमय होगा परिस्थिति चाहे जो भी हो पति-पत्नी मिलकर रहिए सभी दोनों में तलाक के बाद चल रही है आज दूरी मिटा दीजिए फिर दोनों में कभी तलाक की स्थिति नहीं आएगी। यदि आप अपने कारोबार से हार चुके हैं आपकी आमदनी ठप से पढ़ चुकी है अपने घर परिवार से परेशान हो गए हैं थोड़े से सावधानी रखें 25 जनवरी की प्रतीक्षा कीजिए अधिक दिन नहीं है 25 जनवरी के बाद आपकी सफलता शुरू हो जाएगी। अपने काम पर पूरा ध्यान दीजिए आमदनी अच्छी होगी खर्च भी बहुत होगा धार्मिक यात्रा का योग बन रहा है धार्मिक कार्य का योग बन रहा है सामाजिक सेवा का योग बन रहा है सब कुछ आपके अनुकूल है अपने बोलने पर नियंत्रण रखेगी अपने स्वास्थ्य पर नियंत्रण रखें यदि आपको पेशाब में समस्या है यूरिन प्रॉब्लम है माथा दर्द होता है हार्ट में समस्या रहती है तो मेडिटेशन कीजिए भगवान का ध्यान कीजिए सब कुछ ठीक हो जाएगा।
१२🚩मीन राशि —
आजकल और परसों बिल्कुल शांत होकर रहिए और श्रद्धा से काम कीजिए निष्ठा से काम कीजिए आप बालू पर भी तालाब बना सकते हैं पत्थर पर भी दूभ जमा सकते हैं बस शांति और दिमाग से काम लीजिए आज आपकी आमदनी आपकी प्रतिष्ठा सब कुछ हजार गुना अच्छी रहेगी बढ़ेगी तो कुछ लोग इरशाद भी करेंगे वैसे लोगों से बुद्धिमानी से सामना कीजिए घर के हो या बाहर के कुछ मित्र आपको खुलकर साथ देंगे आपके लिए जान के बाजी लगा सकते हैं आर्थिक रूप से शारीरिक रूप से मानसिक रूप से हर प्रकार से आपको शास्त्र चाहिए वैसे मित्रों से मिलकर चाहिए इन्ही मित्रों के कारण और अपने मधुर व्यवहार के कारण आज आप भारी सफलता को प्राप्त करने जा रहे हैं। आपका दिन आपकी मनोकामना पूरी करने के लिए पूर्ण रूप से अच्छा है सहायकहै कुछ।
🙏🚩🕉️👏🙏🚩🕉️👏🙏🏻🙏🏻

Leave a Comment

और पढ़ें