Search
Close this search box.

दहेज की मांग ने ली नई दुल्हन की जान: Case registered against in-laws.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • शादी के 16 दिन बाद रिता कुमारी ने की आत्महत्या, ससुरालवालों पर मामला दर्ज
जमशेदपुर। सोनारी में दहेज की मांग ने एक नवविवाहिता की जिंदगी निगल ली। महज 16 दिन पहले शादी के बंधन में बंधी रिता कुमारी ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में पति, सास और ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
ओल्ड सोनारी स्थित एमपी रोड मकान नंबर 8 में रहने वाली 23 वर्षीय रिता कुमारी ने शादी के महज 16 दिनों के भीतर आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। रिता की शादी 29 अप्रैल को गम्हरिया चित्रगुप्त नगर निवासी वैद्यनाथ महतो की बेटी के रूप में सोनारी निवासी चंदन महतो से हुई थी।
शादी के बाद से ही रिता को उसके ससुरालवालों द्वारा नई बाइक की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़िता ने इसकी जानकारी कई बार अपने मायके वालों को भी दी थी। रिता के पिता वैद्यनाथ महतो ने थाना में दर्ज कराए बयान में कहा कि दहेज में बाइक न मिलने के कारण उनकी बेटी की हत्या की गई है और बाद में उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया गया।
घटना के समय रिता का पति चंदन काम पर गया हुआ था। इस बीच उसकी मां सावित्री महतो ने फोन कर चंदन को बताया कि रिता ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही चंदन घर पहुंचा और ससुराल पक्ष की मदद से रिता को फंदे से उतारकर तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद सोनारी थाना पुलिस ने रिता के पिता के लिखित बयान के आधार पर पति चंदन महतो, सास सावित्री महतो और ससुर देवेन महतो के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]
error: Content is protected !!