Post Views: 75
जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा निवासी लवकुश कुशवाहा ने विश्वजीत सिंह और राहुल सिंह पर मारपीट और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए एमजीएम थाना में मामला दर्ज कराया है।
घटना 29 मार्च की रात करीब 10 बजे की है। लवकुश कुशवाहा के अनुसार, वह शिव मंदिर के पास था, जब बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया और उस पर फायरिंग की। हालांकि, संयोगवश गोली उसे नहीं लगी और हमलावर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपित उलीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पुलिस सत्यता की पुष्टि में जुटी है।
