रांची: गौ माता को राष्ट्र माता के पद पर प्रतिष्ठित करवाने हेतु गो क्रांति अग्रदूत परम पूज्य गोपाल मणि जी महाराज का रांची एयरपोर्ट पर आज 6:00 बजे आगमन हुआ । गोपाल मणि जी आज देहरादून से भाया दिल्ली होकर रांची ऐयरपोर्ट पहुंचे गो भक्तों एवम धर्म प्रेमियों के द्वारा अंग वस्त्र , पुष्पगुच्छ सहित माला पहनाकर उनका अभिनंदन और भव्य स्वागत किया गया ।
रांची एयरपोर्ट से महाराज श्री चतरा के लिए प्रस्थान किए जहां चतरा गौशाला के सानिध्य में महाराज श्री कल 9 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक धेनु मानस गो कथा का रसपान चतरा निवासियों को कराएंगे।
महाराज श्री दृढ़ संकल्पित है कि गौ माता को राष्ट्र माता के जल्द से जल्द सुशोभित किया जाए ।
महाराज श्री ने पूरे भारतवर्ष में इस हेतु कई बार आंदोलन भी किया और रेलिया भी निकाली है।
अभिनंदन स्वागत में मुख्य रूप से एयरपोर्ट पर किशन गोयल, मनोज बजाज ,प्रमोद सारस्वत ,प्रमोद कुमार पांडेय ,गंगाधर शास्त्री,जितेंद पाठक, आलोक रंजन ,रोहित कुमार चौरसिया, प्रशांत कुमार बैद्य, पिंटू कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।