Search
Close this search box.

झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद यादव पहुंचे पटना, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का लिया आशीर्वाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पटना जाकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की और मार्गदर्शन लिया. उन्होंने झारखंड के हित में बेहतर कार्य करने की सलाह दी. लालू प्रसाद यादव ने उन्हें गरीबों की तकदीर बदलने के लिए काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि विरोधियों को विकास कार्यों से जवाब दें. गांव-गांव जाकर गरीबों के दु:ख-दर्द को समझें और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करें.

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग और उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पदभार संभालने के बाद पटना जाकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.

Leave a Comment

और पढ़ें