Search
Close this search box.

Heavy weapons was recovered from the Naxalites’ hideout: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • गिरिडीह में नक्सलियों के ठिकाने से भारी हथियारों का जखीरा बरामद, 
गिरिडीह: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट सुनीलदत्त त्रिपाठी और गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जोकाई नाला और गार्दी के पास घने जंगलों से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया।
अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियारों की सूचना मिलने पर 154 बटालियन की टुकड़ी के द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुरजीत कुमार, सहायक कमांडेंट सीएच तोम्बा सिंह, जीडी ओम प्रकाश वर्मा और खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप की टीम ने पारसनाथ पहाड़ी के खुखरा थाना क्षेत्र के चतरी कनाडीह गांव के ऊपर जोकाई नाला के नजदीक गार्दी के घने जंगलों में सर्च अभियान चलाया।
एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि नक्सलियों ने हथियारों को सिंटैक्स टंकी में भरकर जमीन के अंदर छिपा रखा था। टीम ने बड़ी सावधानी और मेहनत से इन टंकियों को जमीन से बाहर निकाला। बरामद हथियारों में भारी मात्रा में गोला-बारूद के साथ अन्य नक्सली उपकरण भी शामिल हैं।
यह बरामदगी नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने और इलाके में शांति स्थापित करने में सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। कमांडेंट सुनीलदत्त त्रिपाठी और एसपी डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि नक्सलियों की साजिशों को बेनकाब किया जा सके और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो।
यह कार्रवाई गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ के बीच बेहतर समन्वय और सतर्कता का परिणाम है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]
error: Content is protected !!