Search
Close this search box.

Man stabbed (गला रेतकर ह*त्या) to death in West Singhbhum: क्षेत्र में फैली दहशत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बासाहातु गांव के युवक मुंडा मंजीत हाईबुरू की रविवार रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने बासा गम्हारिया के पास सड़क किनारे उसका खून से सना शव देखा और तुरंत पान्ड्राशाली ओपी को सूचना दी।
सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी मृणाल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के अनुसार मंजीत रविवार शाम दोपाई बाजार की ओर गया था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग भयभीत हैं। घटना से बासाहातु और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
मानकी मुंडा संघ ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]
error: Content is protected !!