Search
Close this search box.

विधायक सरयू राय ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर जताया शोक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने पूर्व आईपीएस अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इनका निधन अपूरणीय क्षति है. इन्होंने आईपीएस अधिकारी के रूप में शानदार काम किया था. शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अध्यात्म के क्षेत्र में भी इनका काम सराहनीय रहा है. इसके लिए इन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर विधायक सरयू राय ने रविवार को लिखा है कि पटना के श्री हनुमान मंदिर के प्रसिद्ध आचार्य किशोर कुणाल नहीं रहे. आज सुबह हर्ट अटैक ने उन्हें हमसे छीन लिया. वे विद्यार्थी जीवन से उनके मित्र रहे हैं. उनके बुलाने पर वे केबुल टाऊन स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में आए थे. उनका निधन उनकी व्यक्तिगत क्षति है.

विधायक सरयू राय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि आचार्य किशोर कुणाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, अध्यात्म आदि क्षेत्रों में यशस्वी संस्थाओं का निर्माण किया. वह एक मिसाल बन गए थे. उन पर हम सभी को गर्व है. ईश्वर पुण्यात्मा को सद्गति प्रदान करें. मर्माहत परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति दें. उनकी कृतियों को आगे बढ़ाने का आशीष दें. आचार्य किशोर कुणाल पटना के महावीर मंदिर न्यास के सचिव थे. वह पटना के ज्ञान निकेतन नामक प्रसिद्ध विद्यालय के संस्थापक भी थे.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool