Search
Close this search box.

एक और दो जनवरी को पिकनिक न मनाए: आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा/मझगाँव: एक और दो जनवरी को पिकनिक न मनाए, इस विचार के साथ आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की टीम ने बड़ा बेलमा डैम में बैठक रखीं। एक जनवरी को खरसाँवां गोलीकांड के वीर शहीदों और दो जनवरी को सेरेंगसिया घाटी के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संकल्प लिये। आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा का टीम मझगाँव क्षेत्र से प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द बिरूवा और प्रखंड अध्यक्ष दिनेश हेम्ब्रम के नेतृत्व में खरसाँवां और सेरेंगसिया घाटी चलने के लिए एकमत हुए और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि को देंगे । पूरे “हो” समाज को उस दिन पिकनिक न मनाने के लिए अपील करेंगे ।

इसी तरह छह जनवरी को ओढ़िशा कलिंगानगर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । राष्ट्रीय कमिटि की ओर से 12 जनवरी को उपरूम-जूमूर चाईबासा एवं 18-19 जनवरी को वार्षिक अधिवेशन घोड़ाबांधा,मझगाँव में झारखंड और ओढ़िशा के सामाजिक प्रतिनिधियों को भाग लेने के लिए अपील किया गया । इसके साथ ही आदिवासी “हो” समाज महासभा की ओर से घोषित तमाम “हो” समुदाय के लोगों को 12 फरवरी 2025 एवं उसके अंतराल में मगे-पर्व मनाने के लिए प्रखंड कमिटि के पदाधिकारियों को संदेश फैलाने हेतु सांगठनिक निर्देश दिया गया और मगे-पर्व के दौरान मोडिफाईड(अश्लील) मगे न करने के लिए कमिटि के पदाधिकारियों को गाँव-गाँव संदेश भेजवाने का जिम्मेवारी सौंपा गया !

उसके स्थान पर सम्मानजनक रूप से मगे करने की परंपरा एवं अनुष्ठानों को अनुपालन करने की सांगठनिक दायित्व दिया गया । सभी परिवार के सदस्यों को दियुरी के द्वारा बोंगा-बुरू स्थल देशाऊली में के पास दर्शन के लिए जनसंदेश फैलाने को कहा गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय कमिटि,प्रदेश कमिटि,जिला कमिटि,अनुमंडल कमिटि,प्रखंड कमिटि के पदाधिकारीगण तथा पूर्व पदाधिकारीगण शामिल थे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai