Search
Close this search box.

रांची सिटीजन फोरम: 53 वार्ड से जुड़े 10 हजार से अधिक सदस्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: रांची सिटीजन फोरम के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में अपर बाजार के लालजी हिरजी रोड स्थित मानसरोवर बिल्डिंग में हुई. इसमें कई वर्षों से लंबित पड़े नगर निकाय चुनाव को यथाशीघ्र करवाने की पहल करने पर चर्चा हुई और पूर्व में 53 वार्ड अंतर्गत गठित वार्ड समिति को 31 सदस्यीय वार्ड समिति के रूप में विस्तारित करने को लेकर निर्णय लिया गया. इसके लिए जनवरी 2025 में सभी 53 वार्ड के वार्ड संयोजकों और सह-संयोजकों के साथ एक बैठक आहूत कर इस कार्य को संपन्न करवाने का निर्णय लिया गया.

सचिव रेणुका तिवारी ने सभी पदाधिकारी को सूचित किया कि फोरम के साथ अब तक कुल 53 वार्ड से 10 हजार से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं. इस पर उपस्थित पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया. उक्त बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सचिव रेणुका तिवारी, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, सह-सचिव विवेक कुमार, सुशील कुमार शर्मा और हरीश नागपाल सम्मिलित हुए.

Leave a Comment

और पढ़ें